मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. iphone 13
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 सितम्बर 2021 (11:41 IST)

पहले की तुलना में काफी अलग है iPhone के 2 नए मॉडल, कैसा लगा आपको यह फोन...

पहले की तुलना में काफी अलग है iPhone के 2 नए मॉडल, कैसा लगा आपको यह फोन... | iphone 13
कैलीफोर्निया। Apple ने अपने सालाना इवेंट अपनी नई आईफोन 13 सीरीज के 2 मॉडल iPhone 13 और iPhone 13 Mini को लॉन्च कर दिया। फोन की लांचिंग के बाद सभी की नजरें इस बात पर लगी हुई है कि आईफोन का नया मॉडल मोबाइल प्रेमियों को कैसा लगा?

 
फीचर्स की बात करें तो आईफोन 13 में 6.1-इंच और 13 मिनी में 5.4-इंच का डिस्प्ले दिया है। ये ज्यादा एडवांस्ड डिस्प्ले हैं। ये पुराने मॉडल की तुलना में 28 प्रतिशत ज्यादा ब्राइट हैं। इसकी 1200 निट्स HDR पीक ब्राइटनेस है।

 
दोनों मॉडलों में एपल कस्टम OLED स्क्रीन दी है, जो पॉवर सेविंग का भी काम करती है। ये डॉल्बी विजन, HDR10 और HLG सपोर्ट करती है। नए आईफोन में कंपनी की A15 बायोनिक चिप मिलेगी। ये महज 5mm पतली है। इसमें सिक्स कोर प्रोसेसर मिलेगा। Apple ने दावा किया कि ये पुराने मॉडल की तुलना में 50 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है। ये 30 प्रतिशत तेजी से ग्राफिक्स को सपोर्ट करता है।

 
Apple iPhone 13 A15 बायोनिक चिपसेट पर चलता है। इसमें छह-कोर सीपीयू है जिसमें 2 हाई-परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर हैं। यह 4-कोर जीपीयू के साथ भी आता है। इसमें मशीन लर्निंग टास्क के लिए 16-कोर न्यूरल इंजन है।
 
कैसा है कैमरा? : Apple iPhone 13 के कैमरे में कई बड़े सुधार एड किए गए हैं। इनमें मिनी और रेगुलर वर्जन दोनों के लिए लॉ लाइट परफॉर्मेंस शामिल है। कैमरे में एक नया सिनेमैटिक मोड है, जो सब्जेक्ट के हिलने पर भी सब्जेक्ट को फोकस में रखेगा।
 
फोकस सब्जेक्ट पर रहता है, जबकि बाकी बैकग्राउंड ब्लर हो जाता है, यह वीडियो के लिए पोर्ट्रेट मोड है। Apple के मुताबिक यह यूजर्स को ऐसी कंटेंट बनाने की परमिशन देगा जिसमें सिनेमाई फील हो। यह डॉल्बी विजन एचडीआर में शूट होता है, जो एक स्पेशल कस्टम सेंसर द्वारा सक्षम है।
 
नया iPhone 13 भी 5G को सपोर्ट करता है और Apple ने साल के अंत तक 60 देशों में 200 कैरियर्स के सा‍थ 5G सपोर्ट को दोगुना करने का वादा किया है। बैटरी की बात की जाए तो iPhone 13 mini की बैटरी iPhone 12 mini की तुलना में डेढ़ घंटे ज्यादा चल सकती है जबकि iPhone 13 की बैटरी iPhone 12 की तुलना में 2.5 घंटे ज्यादा चलेगी।
 
iPhone 13 की कीमतों की बात करें तो अमेरिका में iPhone 13 mini की कीमत 699 डॉलर ( करीब 51,469 रुपए) से शुरू होगी जबकि iPhone 13 के दाम 799 डॉलर (करीब 58,832 रुपए) से शुरू होंगे। दोनों ही फोन के शुरूआती मॉडलों में 64 जीबी की जगह 128 जीबी का स्टोरोज दिया गया है।
ये भी पढ़ें
राकेश टिकैत का बड़ा बयान, ओवैसी को बताया भाजपा का चचाजान