• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung Galaxy A21s With 5,000mAh Battery, Quad Cameras Launched in India
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जून 2020 (16:50 IST)

Samsung A21s भारत में हुआ लांच, मिलेंगे 48MP क्वाड कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स

Samsung A21s भारत में हुआ लांच, मिलेंगे 48MP क्वाड कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स - Samsung Galaxy A21s With 5,000mAh Battery, Quad Cameras Launched in India
सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A21s लांच कर दिया है। इस फोन का इंतजार काफी वक्त से किया जा रहा था। स्मार्टफोन दमदार बैटरी से लैस है। फीचर्स की बात करें नए Samsung Galaxy A21s  में 6.5 इंच का एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है।

परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर मिलेगा। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मार्टफोन में 5,000 mAh की दमदार बैटरी लगी है जो कि 15 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ सपोर्ट से लैस है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm  हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-C जैसे फीचर्स हैं। फीचर और प्राइज सैगमेंट में Galaxy A21s  का मुकाबला Realme X2 से होगा।
 
कैसा है कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Samsung ने नए Galaxy A21s  के रियर में क्वाड कैमरा कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 48 MP +8 MP 2 MP+ और 2 MP का मैक्रो लेंस शामिल हैं। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में फ्रंट में 13 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वीडियो बनाने के शौकीनों के लिए यह एक अच्छा स्मार्टफोन है।
 
सैमसंग ने नए Galaxy A21s  को 4GB रैम+64 GB स्टोरेज और 6 GB रैम+64 GB स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 16,499 रुपएऔर 18,499 रुपए है। फोन में ग्राहकों को ब्लैक, व्हाइट, ब्लू कलर ऑप्शन मिलेंगे। नए Galaxy A21s को कंपनी की वेबसाइट, स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें
COVID-19 : दिल्ली सरकार के अस्पताल, नगर निगम की कमान अब डीएम के पास