OnePlus 11, OnePlus 11R और OnePlus Pad लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
स्मार्टफोन के साथ ही टीवी आदि बनाने वाली प्रमुख कंपनी वन प्लस ने अपना नया स्मार्ट फोन वन प्लस 11 और वन प्लस 11 आर के साथ ही वन प्लस पैड" वन प्लस बड्स प्रो 2, वन प्लस टीवी क्यू 2 प्रो और मेकिनकल कीबोर्ड लॉन्च करने की घोषणा की है।
कंपनी ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में इन उत्पादों को लॉन्च करने का ऐलान किया। वन प्लस 11 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन आठ जेन दो पावर्ड है। इसमें थर्ड जनरेशन की हैसलब्लेड कैमरा सिस्टम है और यह 100 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें 16 जीबी का रैम और 265 जीबी रॉम है।
इसके दो मॉडल है जिसमें आठ जीबी रैम और 128 जीबी रॉम वाले मॉडल की कीमत 56999 रुपए है। इसका 16 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम मॉडल की कीमत 61999 रुपए है। इसकी बुकिंग कल ही शुरू हो गयी और डिलिवरी 14 फरवरी से शुरू होगी।
इसके साथ ही वन प्लस 11 आर जो स्नैपड्रैगन आठ प्लस जेन1 प्रोसेसर आधारित की शुरुआती कीमत 39999 रुपए है। इसके भी दो मॉडल है जिसमें आठ जीबी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 39999 रुपए है और 16 जीबी रैम और 18 जीबी रॉम की कीमत 44999 रुपए है। इसकी बुकिंग 21 फरवरी से शुरू होगी और 28 फरवरी से सेल शुरू होगी।
इसके साथ ही कंपनी ने वन प्लस पैड लॉन्च करने का ऐलान किया। इसके साथ ही मैकेनिकल की- बोर्ड भी पेश किया गया है। कंपनी ने वन प्लस बड्स प्रो 2 आर पेश किया है जिसकी कीमत 9999 रुपए है। वन प्लस बड्स प्रो 2 की कीमत 11999 रुपए है।
कंपनी ने वन प्लस टीवी क्यू 2 प्रो 65 भी लॉन्च करने की घोषणा की की है जिसकी कीमत 99999 रुपए है। इसकी बुकिंग 6 मार्च से शुरू होगी और इसकी बिक्री 10 मार्च से शुरू होगी।