• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. new affordable smartphone moto e32s launched in India
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जून 2022 (19:29 IST)

moto e32s : Motorola ने लांच किया सस्ता स्मार्टफोन, फीचर्स हैं दमदार

moto e32s : Motorola ने लांच किया सस्ता स्मार्टफोन, फीचर्स हैं दमदार - new affordable smartphone moto e32s launched in India
मोटोरोला (Motorola) ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन जारी कर दिया है। moto e32s नाम से यह स्मार्टफोन धमाकेदार फीचर्स लिए हुए हैं। 
 
मोटोरोला ने इसे 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है, जो दो स्टोरेज वेरिएंट्स 3GB + 32GB और 4GB + 64GB के साथ आता है। ग्राहकों को इसमें दो रंग ऑप्शन स्लेट ग्रे और मिस्ट्री सिल्वर मिलता है। यह स्मार्टफोन हाई रिफ्रेश रेट और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है।
 
कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन में 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसके साथ ही यह 5000mAh की दमदार बैटरी समेत और भी कई सुविधाओं के साथ आता है।
 
Motorola ने बताया कि स्मार्टफोन को ग्राहक 6 जून से जियो मार्ट, जियो मार्ट डिजिटल, रिलायंस डिजिटल और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
 
Moto e32s में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और मीडियाटेक के लेटेस्ट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ LPDDR4X रैम के साथ क्लास लीडिंग सिक्योरिटी फीचर्स और परफॉर्मेंस भी शामिल हैं जो अपने सेगमेंट के लिए असाधारण प्रदर्शन प्रदान करते हैं।
 
कंपनी ने बताया कि बजट सेगमेंट में सबसे प्रीमियम, समकालीन और टिकाऊ डिजाइन देने के उद्देश्य से मोटो ई32एस (Moto e32s) प्रीमियम पीएमएमए फिनिश के साथ आता है, जो सेगमेंट की पहली आईपी52 रेटिंग के साथ एक अल्ट्रा स्लिम और टिकाऊ डिजाइन है।
ये भी पढ़ें
Maharashtra : CBI ने अनिल देशमुख के खिलाफ दायर की 59 पेज की चार्जशीट, 100 करोड़ की वसूली का है मामला