• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Mobile World Congress, Sony smart phones, smart phones
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 मार्च 2017 (17:47 IST)

इन स्मार्ट फोन्स की भारत में होगी धमाकेदार इंट्री, जानिए खास फीचर्स

इन स्मार्ट फोन्स की भारत में होगी धमाकेदार इंट्री, जानिए खास फीचर्स - Mobile World Congress, Sony smart phones, smart phones
बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बड़े ब्राण्ड्‍स अपने आने वाले स्मार्टफोन की घोषणा कर रहे हैं। जानिए कौनसे मोबाइल हैं जो आने वाले दिनों में मोबाइल बाजारों में आपको दिखाई देंगे। जानते हैं इन स्मार्ट फोन्स के फीचर्स।
सोनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान सोनी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन XZ Premium लांच किया। कंपनी के मुताबिक Xperia XZ Premium दुनिया का पहला 4K HDR डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि इसके कई फीचर्स ऐसे हैं जो किसी भी दूसरे स्मार्टफोन्स में नहीं मिलते हैं।
 
फोन के फीचर्स की बात की जाए तो इस  स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम के साथ साथ एंड्रॉयड नूगट 7.0 दिया गया है। फोन में 3,230 एमएच की बैटरी लगी हुई है।  इसके पुराने वर्जन की तरह ही इसमें भी फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।  सोनी दावा कर रही है कि यह ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसमें 4K HDR डिस्प्ले लगी है जो Xperia Z5 के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा ब्राइट होगी। 
 
पावरफुल प्रोसेसिंग के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 835 दिया जाएगा। यह प्रोसेसर किसी स्मार्टफोन के लिए नहीं आया है, लेकिन यह स्मार्टफोन जब लोगों के लिए उपलब्ध होगा उस समय तक इसमें Snapdragon 835 दिया जाएगा। ग्राफिक्स के लिए एंड्रनो जीपीयू दिया गया है और माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 256 जीबी तक किया जा सकता है।
 
गेम चेंजर हो सकता है कैमरा :  कंपनी इसके कैमरे को गेम चेंजिंग बता रही है। इसमें एक Motion Eye नाम का खास सिस्टम दिया गया है जिसमें दुनिया का पहला मेमोरी स्टैक सेंसर लगाया गया है।  960 फ्रेम प्रति सेकंड की दर से वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए इसके कैमरे में फास्ट मेमेरी लगाई गई है जो बाजार में उपलब्ध दूसरे स्मार्टफोन्स से लगभग 4 गुना तेज होगा। 
 
कंपनी ने कहा है कि इसमें दुनिया की सबसे तेज इमेज कैप्चर करने वाली टेक्नोलॉजी लगाई गई है जो ह्यूमन विजन से भी तेज है। इसमें ट्रिपल सेंसर के साथ 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें SteadyShot के लिए एंटी डिस्टॉर्शन शटर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  कंपनी इस स्मार्ट फोन की ब्रिकी अप्रैल से शुरू करेगी। यह स्मार्ट फोन ब्लू, वॉर्म सिल्वर और ब्लैक कलर वैरिएंट में मिलेगा।
अगले पन्ने पर, नोकिया की डूबती नैया को पार लगाएगा यह स्मार्ट फोन...
 

किसी वक्त नोकिया के फीचर फोन सभी स्मार्ट फोन्स पर भारी पड़ते थे और इन्हीं में से एक स्मार्ट फोन है 3310। कंपनी ने इस फीचर फोन को नए अवतार में उतारा है और उसे उम्मीद है कि यही फोन मोबाइल बाजार में उसकी डूबती नैया को पार लगाएगा। कंपनी ने नोकिया 3310 को पूरे 17 साल बाद लांच किया है। नोकिया 3310 नोकिया ब्रांड का अब तक का सबसे अधिक बिकने वाला फीचर फोन रहा है। 
इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह पहले के मुकाबले 10 गुना अधिक बैटरी के साथ पेश किया गया है और साथ ही इसमें वेब ब्राउजिंग की सुविधा भी होगी जो कि पिछले फोन में नहीं थी। फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इसे 'मॉडर्न ट्विस्ट' का नाम दिया है। नोकिया 3310 की कीमत 49 यूरो (करीब 3,500 रुपए) होगी। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि नोकिया 3310 भारतीय मार्केट में 2017 की दूसरी तिमाही में उपलब्ध होगा। 
 
 
नए नोकिया 3310 में स्नेक गेम को रखा गया है। नोकिया 3310 में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। हैंडसेट 2जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसकी बैटरी 1200 एमएएच की है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 एमबी है जबकि 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते है। कंपनी के मुताबिक भारत में नोकिया 3310 की बिक्री मार्च-अप्रैल में शुरू हो सकती है।
अगले पन्ने पर, नोकिया के नए स्मार्ट फोन्स... 
 

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नोकिया मिडरेंज के दो स्मार्ट फोन्स की घोषणा भी की है। नए नोकिया 3 स्मार्टफोन की कीमत 139 यूरो (करीब 9,800 रुपए) है, जबकि नोकिया 5 189 यूरो (करीब 13,500 रुपए) में मिलेगा। नोकिया 6 स्मार्टफोन को 229 यूरो में बेचा जाएगा। एचएमडी ग्लोबल के मुताबिक नोकिया 3 और नोकिया 5 स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 2017 की दूसरी तिमाही में पेश किए जाएंगे।  
 
फोन्स के फीचर्स  : नोकिया 3 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। वहीं नोकिया 5 में लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा दिया गया है। कंपनी के मुताबिक एंड्रॉइड पर चलने वाले नए नोकिया स्मार्टफोन को लगातार अपडेट मिलता रहेगा। कई अन्य एंड्रॉइड नूगा स्मार्टफोन की तरह नोकिया 3 और नोकिया 5 में यूज़र को गूगल फोटो एप पर अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज मिलेगी। दोनों ही स्मार्टफोन के सिंगल और ड्‍यूल सिम वेरिएंट उपलब्ध हैं, इनकी उपलब्धता मार्केट पर निर्भर करेगी।
नोकिया 3 : इस फोन में  पॉलीकार्बोनेट बॉडी है। इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लेमिनेशन दी गई है। यह सिल्वर व्हाइट, मैटे ब्लैक, ब्लू और कॉपर व्हाइट रंग में मिलेगा। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर है। और साथ में मौज़ूद है 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और फोन में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। नोकिया 3 में 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरे ऑटोफोकस से लैस हैं।  सेल्फी के लिए नोकिया 3 में डिस्प्ले फ्लैश होगा। फोन में 2650 एमएएच की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 143.4x71.4x8.4 मिलीमीटर है और यह 4जी एलटीई को सपोर्ट करता है। 
नोकिया 5 : इस स्मार्ट फोन में आपको होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड मिलेगा। एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 5 की मेटल बॉडी की तारीफ की है। नोकिया 3 की तरह नोकिया 5 के सिंगल सिम और डुअल सिम वेरिएंट में मिलेगा। नोकिया 5 को भी कंपनी की ओर से रेगुलर अपडेट मिलेगा।
 
नोकिया 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और इसमें 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। नोकिया 5 में 5.2 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसपर 2.5 डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है।
 
इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो पीडीएएफ और डुअल टोन फ्लैश से लैस है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन को ब्लू, सिल्वर, ब्लैक और कॉपर रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका डाइमेंशन 149.7x72.5x8.05 मिलीमीटर है। फोन में 3000 एमएएच बैटरी लगी हुई है। 
अगले पन्ने पर, ब्लैकबेरी का बेहतरीन फीचर फोन... 
 
 
 

कनाडा की कंपनी ब्लैकबेरी ने कीवन लांच किया। नया ब्लैकबेरी कीवन एक फिज़िकल कीबोर्ड के साथ आता है। इसमें कई बड़े अपग्रेड किए गए हैं। ब्लैकबेरी के लेटेस्ट स्मार्टफोन की बिक्री अप्रैल 2017 से होगी। इस फोन की कीमत अमेरिका में 549 डॉलर करीब 38,600 रुपए), ब्रिटेन में 499 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 41, 400 रुपए) और यूरोप में 599 यूरो (करीब 42,100 रुपए) होगी।
कंपनी ने सितंबर में स्मार्टफोन डिज़ाइन और प्रोडक्शन को पूरी तरह रोककर इसे आउटसोर्स करने का फैसला किया था। कंपनी ने अपने ब्रांड का लाइसेंस टीसीएल जैसी साझेदार कंपनी को दे दिया।
 
ब्लैकबेरी का कहना है कि कीवन में एक स्मार्ट कीबोर्ड दिया गया है, जिसके स्पेसबार में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके साथ ही पूरे कीबोर्ड पर स्क्रॉल करने के लिए कैपेसिटिव टच बटन दिए गए हैं। ब्लैकबेरी कीवन कीबोर्ड का इस्तेमाल कर आप अनुमानों को सरसरी नज़र से देख सकते हैं। इसके अलावा, बटन को दबाए या देर तक दबाए रखने के लिए बटन को शॉर्टकट (जैसे बी को ब्राउज़र के लिए) के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
कैसे हैं फीचर्स :  नया ब्लैकबेरी कीवन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। कंपनी के कई सिक्योरिटी फ़ीचर जैसे ब्लैकबेरी हब और डीटेक सिक्योरिटी मॉनिटरिंग एप को ऑप्टिमाइज़ किया गया है। स्मार्टफोन में 4.5 इंच फुल एचडी (1620x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। फोन की स्क्रीन डेनसिटी 433 पीपीआई है। कंपनी फोन के 'इंपेक्ट-रेसिस्टेंस नेचर' को फोन खास फीचर बता रही है। फोन एल्युमिनियम फ्रेम के साथ टिकाऊ लगता है। नए ब्लैकबेरी कीवन में 2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3 जीबी रैम और एड्रेनो 506 जीपीयू इंटीग्रेटेड है।
 
ब्लैकबेरी कीवन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स378 सेंसर के साथ आता है। गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में भी इसी सेंसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि 1.55- माइक्रोन पिक्सल से लैस है। ब्लैकबेरी के नए फोन में फ्लैश और वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
 
ब्लैकबेरी कीवन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। नया कीवन 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। फोन में 3505 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके एक पूरे दिन तक चलने का दावा किया गया है। इसके अलावा फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए क्विकचार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी है जिससे फोन ''करीब 35 मिनट'' में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।