Infinix ला रहा बड़ी स्क्रीन और 6GB RAM वाला फोन, कीमत 10 हजार से भी कम
प्रथमेश व्यास
Infinix इस साल एक के बाद एक बढ़िया Low Budget Premium Smartphone लॉन्च कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपना बिल्कुल नया स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है। Infinix Smart 6 plus 29 जुलाई को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन की कीमत 10 हजार से भी कम होने की संभावना है। आइए जानते हैं Infinix के इस स्मार्टफोन के Features के बारे में ...
Infinix Smart 6 plus के Features संक्षेप में -
प्रोसेसर - MediaTek Helio A22
डिस्प्ले - 6.82 इंच IPS LCD, 90Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा - 8 MP बैक कैमरा, 5 MP फ्रंट कैमरा
स्टोरेज - 6 GB RAM | 64 GB इंटरनल स्टोरेज
बैटरी - 5000mAh
प्राइस - 9,999 (संभावित)
Infinix Smart 6 plus Full Review and Specifications:
लॉन्च के एक हफ्ते पहले से ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन की जमकर ब्रैंडिंग की है। इसकी वजह Infinix Smart रेंज की बढ़ती लोकप्रियता है। इंफीनिक्स स्मार्ट 3 और 4 को लोगों ने खूब सराहा था। ऐसे में स्मार्ट 6 का लॉन्च होना कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए 'गुड-न्यूज' हो सकती है।
इस फोन की डिस्प्ले काफी बड़ी है। साढ़े 6 इंच से भी ज्यादा बड़ी डिस्प्ले मूवीज देखने और गेम खेलने में बहुत काम आ सकती है। इस फोन का प्रोसेसर गेमिंग के लिहाज से उतना सक्षम नजर नहीं आता। फोन के साथ मिलने वाली 6 GB RAM अपने आप में एक अच्छी चीज है। स्मार्ट 6 प्लस अपने साथ 5000 mAH की बैटरी लेकर आएगा।
ये फोन 10 हजार से कम के प्राइस में फ्लिपकार्ट पर 29 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है। आप इसे ब्लू और ब्लैक कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।