शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. huawei mate x foldablephone 5g price specifications
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (11:04 IST)

सैमसंग के बाद हुवावे ने लांच किया फोल्डेबल स्मार्ट फोन, खुलने पर बन जाएगा 8 इंच का टैबलेट

सैमसंग के बाद हुवावे ने लांच किया फोल्डेबल स्मार्ट फोन, खुलने पर बन जाएगा 8 इंच का टैबलेट - huawei mate x foldablephone 5g price specifications
हाल ही सैमसंग ने अपना पहला फोल्डेबल 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड लांच किया था। अब हुवावे ने अपना पहला फोल्डेबल 5जी स्मार्ट फोन मेट एक्स लांच किया है। इसकी कीमत 2,600 डॉलर (1.85 लाख रुपए) है, जो सैमसंग के फोल्डेबल 5जी और आईफोन से भी अधिक है। सैमसंग के फोल्डेबल फोन की कीमत करीब 1,980 डॉलर (1.41 लाख रुपए) है।
फीचर्स की बात करें तो हुवावे के 'मेट एक्स' में फ्लेक्सिबल ओएलईडी स्क्रीन है। फोन में 1.8GHz octa-core का प्रोसेसर लगा हुआ है। 6.6 इंच का फोन मेट एक्स खुलने पर बन जाता है 8 इंच का टैबलेट बन जाएगा। फोन में बलोन्ग 5000 चिपसेट लगा हुआ है। कंपनी का दावा है कि सुपरफास्ट चिपसेट होने के कारण यूजर 3 सेकंड में 1 जीबी की मूवी डाउनलोड कर सकेंगे। फोन में 8 जीबी की रैम है।
 
कमाल की है घुमावदार स्क्रीन : फोन की स्क्रीन हल्की घुमावदार है जो पीछे की तरफ फोल्ड होती है। इससे बंद होने पर दोनों तरफ स्क्रीन का ऑप्शन रहता है। फोल्ड होने के बाद यह सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड के मुकाबले पतला नजर आता है। हालांकि यह ब्रिकी के लिए भारत में कब उपलब्ध होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। फोन मे 4500mAh की बैटरी लगी हुई है। फोन में 40+16+8 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें
सतना की घटना से गर्माई मप्र की सियासत, सामने आया मास्टरमाइंड का बीजेपी से कनेक्शन