• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. future iphone may allow users to use it in rain
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 जुलाई 2022 (14:05 IST)

क्या भविष्य में पानी के अंदर भी काम करेंगे Apple iPhone? जानिए क्या है कंपनी का 'मास्टर प्लान'

क्या भविष्य में पानी के अंदर भी काम करेंगे Apple iPhone? जानिए क्या है कंपनी का 'मास्टर प्लान' - future iphone may allow users to use it in rain
टेक जाइंट एप्पल हर फोन में कुछ नए इनोवेटिव तत्व जोड़ने की कोशिश में लगा रहता है। हाल ही में खबर आई है कि US के Patent and Trademark Office ने Apple को एक और खास Patent दे दिया है। इस पेटेंट का नाम Modifying functionality of an electronic device during a moisture exposure event' है, जो आईफोन यूजर्स को भारी बरसात में भी टाइपिंग करने और फोन चलाने की सुविधा प्रदान करेगा। 
 
वैसे तो सारे आईफोन water resistant होते हैं, जिससे हल्के-फुल्के छींटे उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाते। लेकिन, गीली उंगलियों के साथ फोन चलाना और टाइपिंग करना थोड़ा परेशानी भरा हो जाता है। कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ वर्षों में एप्पल इस समस्या का समाधान ढूंढ लेगा। एप्पल ने दावा किया है कि इस फीचर से आप हल्की बरसात से लेकर फोन को पानी में आधा डुबाकर भी इस्तेमाल कर पाएंगे। 
 
इसके लिए आईफोन के ऑन स्क्रीन कंट्रोल्स को भी चेंज किया जाएगा। बटन के साइज को बढ़ाया जाएगा। पानी आने पर आईफोन अपने आप प्रेशर सेंसिटिव मोड में चले जाएंगे, जिससे टच और अधिक स्मूथ हो जाएगा। नीचे दिए गए स्केच से आप इस मेकेनिजम को और अच्छे से समझ पाएंगे।  
 
साथ ही साथ कैमरा फीचर्स को भी बढ़ाया जाएगा, जैसे - Wet, Underwater और Dry modes. इसमें ऐसे सेंसरों का उपयोग किया जाएगा जो पानी की स्थिति देखकर अपने आप मोड एडजस्ट कर लेंगे। उदाहरण के तौर पर जब फोन ज्यादा पानी में होगा तो बटन्स बड़े होकर दिखने लगेंगे, जिससे यूजर्स को फोन ऑपरेट करने में आसानी हो। 
 
यूजर्स के पास कब तक आ जाएगा Fully WaterProof iPhone?
वैसे तो एप्पल ने पेटेंट रजिस्टर करा लिया है। लेकिन अभी इस संबंध में रिसर्च शुरू नहीं की गई है। एप्पल अपने यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करवाता, लेकिन फिर भी एक Fully WaterProof iPhone खरीदने के लिए आपको 1 से 2 साल का इंतजार करना पड़ सकता है।  
 
ये भी पढ़ें
18 दिन में तकनीकी खराबी की 8 घटनाएं, स्पाइसजेट को DGCA का नोटिस