कम कीमत वाला होगा Apple iPhone SE 2, लांच से पहले ही फीचर्स हुए लीक
Apple के iPhone SE 2 के बारे में बताया जा रहा है कि यह सस्ता होने के साथ ही आईफोन के पुराने मॉडल से ज्यादा पॉवरफुल होगा।
खबरों के अनुसार इस फोन को 2020 में लांच किया जा सकता है। iPhone SE 2 का वीडियो आया जिसमें फोन के लुक के बारे में बताया गया है। इसके फीचर्स भी लीक हो गए हैं। iPhone 9 फोन का लुक iPhone 8 जैसा लग रहा है। इसमें सिंगल रियर कैमरा, पतले बेजल और Touch ID स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।
oneleakes ने इसका वीडियो लीक किया है। लुक में भले ही यह आईफोन 8 जैसा लग रहा हो लेकिन बताया जा रहा है कि फीचर्स के मामले में यह बिलकुल अलग होगा।
iPhone SE 2 में आईफोन 11 प्रो की तरह फ्रॉस्टड ग्लास फिनिश दी जाएगी जबकि आईफोन 8 में ग्लॉसी फिनिश दी गई थी। आईफोन X की तरह इसमें स्टेनलैस स्टील फ्रेम आ सकती है। फोन में 4.7 इंच का LCD रेटिना डिस्प्ले होगा।
आईफोन XR की तरह नए आईफोन में सिंगल कैमरा दिया होगा। इसमें आईफोन 11 सीरीज वाला A13 Bionic प्रोसेसर और 3 जीबी की रैम दी जा सकती है। अगर कीमत की बात करें तो आईफोन 9 के 64 जीबी वेरियंट की कीमत 399 डॉलर (करीब 28,700 रुपए) हो सकती है। (Photo Credit : OnLeaks eeksBlog)