मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मेघालय विधानसभा चुनाव 2023
  4. BJP fields Bernard N Marak against Chief Minister Sangma in Meghalaya Assembly elections
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 फ़रवरी 2023 (19:29 IST)

Meghalaya Assembly Election : भाजपा ने CM संगमा के खिलाफ पूर्व उग्रवादी नेता बर्नार्ड मारक को उतारा

Meghalaya Assembly Election : भाजपा ने CM संगमा के खिलाफ पूर्व उग्रवादी नेता बर्नार्ड मारक को उतारा - BJP fields Bernard N Marak against Chief Minister Sangma in Meghalaya Assembly elections
शिलांग। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष एवं पूर्व उग्रवादी नेता बर्नार्ड एन. मारक को मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा के खिलाफ दक्षिण तुरा सीट से पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा मेघालय विधानसभा की सभी 60 सीट पर चुनाव लड़ेगी और गुरुवार को अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

पार्टी के प्रवक्ता ने यहां बताया कि भाजपा ने पिछले महीने सत्तारुढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन से अलग होने और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया था। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की सूची में दो मौजूदा भाजपा विधायक संबोर शुल्लई और एल हेक शामिल हैं, जो शहर में क्रमश: दक्षिणी शिलांग और पायथोरुखरा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे।

इसके अलावा अन्य दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले मौजूदा विधायकों को भी सूची में शामिल किया गया है। इनमें एचएम शांगप्लियांग, फेरलिन संगमा, बेनेडिक्ट मारक और सैमुअल एम. संगमा शामिल हैं, जो क्रमश: मावसिनराम, सेलसेला, रक्समग्रे और बाघमारा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी पश्चिम शिलांग सीट से चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी ने एनपीपी की पूर्व विधायक फेरलिन संगमा सहित सात महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है। गौरतलब है कि मारक ने 2014 में हथियार डाल दिए थे और उग्रवादी संगठन अचिक नेशनल वालंटियर काउंसिल-बी को भंग कर दिया था। वह गारो जनजाति के लिए अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर सशस्त्र उग्रवादी संगठन एनवीसी में शामिल हुए थे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Meghalaya Assembly Election : भाजपा ने की मेघालय की सभी 60 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा