गणेश उत्सव के दौरान हुआ है बेटी का जन्म, तो इन नामों से करें नामकरण
बप्पा का आशीर्वाद हमेशा रहेगा बेटी के साथ
Ganesh ji names for baby girl: अगर आपके घर में इस गणेश उत्सव के दौरान बेटी का जन्म हुआ है तो निश्चित ही आप उसके लिए नाम ढूंढ रहे होंगे। आज हम आपको आपकी लाड़ली के लिए कुछ ऐसे नाम बताएंगे जिनका संबध श्री गणेश से है। इन नामों में निहित है बप्पा का आशीर्वाद। तो चुनिए अपनी बेटी के लिए इनमे से अपनी पसंद का नाम।
कृतिनी : इस नाम का अर्थ है ज्ञानी या योग्य भगवान् गणेश ज्ञान और बुद्धि के देवता हैं। इस नाम में उनके ज्ञान का प्रकाश है जो हमेशा आपकी बेटी के जीवन को उजियारा करेगा।
ALSO READ: म (M) अक्षर से ढूंढ रहे हैं नन्ही परी के लिए नाम, इन विकल्पों में से चुनिए अपनी लाड़ली के लिए पसंद का नाम चिन्मयी : इस नाम का अर्थ है सौभाग्य। यह नाम भी आपकी बेटी के लिए बहुत सौभाग्यशाली होगा।
विदमही : इस नाम का अर्थ है बुद्धि। भगवान् गणेश बुद्धि के देवता हैं। इस प्रकार ये नाम आपकी बेटी के मानस पर उनके आशीष के समान होगा।
आर्विका : इस नाम का अर्थ है सार्वभौमिक। श्री गणेश हर जगह विद्यमान हैं। इस प्रकार इस नाम में भी बप्पा का आशीष छुपा है।
शुभायी : हर शुभ काम की शुरुआत हम श्री गणेश का नाम लेकर करते हैं इस प्रकार ये नाम भी गजानन का ही स्वरुप है।