MVA गठबंधन की 6 नवंबर को मुंबई में रैली, जारी करेगा अपनी चुनावी गारंटी
Maharashtra Assembly Elections 2024: कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन 6 नवंबर को मुंबई में एक संयुक्त रैली आयोजित करेगा, जहां वह विधानसभा चुनावों के लिए अपनी 'गारंटी' जारी करेगा। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) ने संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम 6 नवंबर की शाम बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में आयोजित किया जाएगा।
ALSO READ: महाराष्ट्र चुनाव : अजित पवार की चेतावनी, जो गलती मैंने की, वही शरद पवार कर रहे हैं
20 नवंबर को मतदान : उन्होंने बताया कि इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शामिल होंगे। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 3 दिन बाद 23 नवंबर को होगी। चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो गई। निर्वाचन आयोग के मुताबिक 7,995 उम्मीदवारों ने 10,905 नामांकन दाखिल किए हैं।
ALSO READ: BJP अकेले नहीं जीत सकती महाराष्ट्र चुनाव, ऐसा क्यों बोले देवेन्द्र फडणवीस
एमवीए में कांग्रेस 103 सीटों पर, शिवसेना (यूबीटी) 89 पर और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा 87 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 6 सीटें अन्य एमवीए सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि तीन विधानसभा सीटों पर कोई स्पष्टता नहीं है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta