• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
  4. BJP releases second list of 22 candidates
Last Updated : शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (19:55 IST)

Maharashtra elections : BJP ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, 2 विधायकों का टिकट कटा

Maharashtra elections :  BJP ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, 2 विधायकों का टिकट कटा - BJP releases second list of 22 candidates
Maharashtra Assembly Elections 2024 :  भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जिसमें छह मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं जबकि दो को टिकट नहीं दिया गया है। शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ महायुति गठबंधन में शामिल भाजपा अब तक 121 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा।
दूसरी सूची के अनुसार पार्टी ने वाशिम और गढ़चिरौली के मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है जबकि अकोट, नासिक सेंट्रल, पेन, खड़कवासला, पुणे छावनी और उल्हासनगर के 6 मौजूदा विधानसभा सदस्यों को इस बार भी उम्मीदवार बनाया गया है। विधान परिषद के दो सदस्यों गोपीचंद पाडलकर और रमेश कराड को भी टिकट दिया गया है। पाडलकर को जाट जबकि कराड को लातूर ग्रामीण से टिकट दिया गया है।