• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
  4. Ajit Pawar's statement on Maharashtra elections
Last Updated : शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (15:08 IST)

अजित पवार बोले, महायुति के बीच 288 विधानसभा सीटों में से 11 पर बातचीत जारी

ajit pawar
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने शुक्रवार को इंदापुर में कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के बीच राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 11 सीटों पर अभी बातचीत हो रही है और उनकी पार्टी को मिली सीटों में से 10 प्रतिशत सीटों अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के लिए रखी जाएंगी।
 
राज्य विधानसभा की 288 सीटों पर 1 चरण में 20 नवंबर को मतदान कराया जाएगा जबकि 23 नवंबर को परिणाम जारी किए जाएंगे। पवार ने कहा कि उनकी पार्टी को मिली सीटों में से 10 प्रतिशत सीटों अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के लिए रखी जाएंगी।ALSO READ: महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट
 
अभी 11 सीटों पर चर्चा जारी : उन्होंने कहा कि मैंने कुछ उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी है। अभी 11 सीटों पर चर्चा जारी है। हम सबको खुश नहीं कर सकते। महाराष्ट्र की बारामती सीटों पर अजित पवार का मुकाबला अपने भतीजे और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के नेता युगेंद्र पवार से है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, राकांपा और भाजपा सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के घटक दल हैं।ALSO READ: महाराष्ट्र में NCP के 38 उम्मीदवार घोषित, अजित पवार बारामती से लड़ेंगे चुनाव
 
अजित पवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व के साथ चर्चा करने के लिए गुरुवार को दिल्ली में मौजूद थे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अब तक 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है जबकि राकांपा ने 45 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए 2 सूचियां जारी की हैं, वहीं शिवसेना ने अब तक 45 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
आसान नहीं है आदित्य ठाकरे की राह, वर्ली से चुनाव लड़ सकते हैं मिलिंद देवड़ा