सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Ujjain Mahakal Lok storm in Ujjain,
Written By
Last Updated : रविवार, 28 मई 2023 (22:38 IST)

Ujjain : महाकाल लोक फिलहाल बंद, तेज बारिश और आंधी से गिरीं मूर्तियां, PM मोदी ने पिछले साल किया था लोकार्पण

Ujjain : महाकाल लोक फिलहाल बंद, तेज बारिश और आंधी से गिरीं मूर्तियां, PM मोदी ने पिछले साल किया था लोकार्पण - Ujjain Mahakal Lok storm in Ujjain,
उज्जैन। मध्यप्रदेश के कई शहरों में मौसम अपने अलग-अलग रूप दिखा रहा है। उज्जैन में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। मीडिया खबरों के अनुसार आंधी के कारण महाकाल लोक में कई मूर्तियां नीचे गिर गईं। महाकाल लोक में लगी सप्तऋषियों की प्रतिमा आंधी सह नहीं पाईं और गिर गई। 
 
खबरों के मुताबिक कई श्रद्धालु इसमें बाल-बाल बचे। दोपहर बाद शहर का मौसम अचानक बदला और देखते ही देखते तेज हवा और आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। मीडिया खबरों के मुताबिक तेज हवाओं से किसी मूर्ति का हाथ टूट गया, तो किसी का धड़ अलग हो गया। जिस समय तेज आंधी आई वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद ते। इनमें अफरा-तफरी मच गई।
मीडिया खबरों के मुताबिक हवा इतनी तेज थी कि महाकाल लोक में लगी अनेक मूर्तियां उखड़कर जमीन पर गिर गईं। खबरों के मुताबिक उज्जैन के महाकाल लोक में आंधी से सप्तऋषि की 6 मूर्तियां गिरकर खंडित हुईं। रविवार छुट्टी का दिन होने से महाकाल लोक में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ महीने पहले 'श्री महाकाल लोक' गलियारे के पहले चरण का लोकार्पण किया था। कुल 856 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना के पहले चरण में ‘श्री महाकाल लोक’ को 351 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।
 
देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर का मंदिर उज्जैन में स्थित है। यहां देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

मुख्यमंत्री ने फोन पर ली जानकारी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मालवा क्षेत्र में तेज आंधी-तूफान का संज्ञान लिया है। फोन पर उज्जैन कलेक्टर और उज्जैन संभाग कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर निर्देशित किया।
 
 
मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि आज मालवा क्षेत्र के उज्जैन एवं आसपास के इलाक़ों में तेज तूफ़ान से प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। 
 
कांग्रेस फैला रही है भ्रम : उन्होंने कहा कि ऐसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में जहां तेज आंधी-तूफान में 3 लोगों की मृत्यु हुई हो, लोग घायल हुए हुए हो वहां कांग्रेस लोगों के साथ खड़े होने की बजाए राजनीति कर रही है और बिना किसी तथ्य को सामने रखे सिर्फ़ भ्रम फैलाने का काम कर रही है।

महाकाल लोक फिलहाल बंद : इन पर गुजरात की एमपी बाबरिया फर्म से जुड़े गुजरात, ओडिशा और राजस्थान के कलाकारों ने कारीगरी की है। 
 
क्रेन की मदद से मूर्तियों को दोबारा लगवाया जाएगा। फिलहाल मूर्तियों को फिर से लगाने के लिए महाकाल लोक को बंद किया गया है। 
 
लिया जाएगा एक्शन : कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का कहना है कि बहुत तेज आंधी आने के कारण मूर्तियां पेडस्टल से नीचे गिरी हैं। इन मूर्तियों की लाइफ 10 साल है। पत्थर की मूर्तियां बनने में समय लगेगा। फिलहाल कंपनी को ही इनका रखरखाव करना है। घटना के लिए जिम्मेदारी तय कर एक्शन लिया जाएगा। Edited By : Sudhir Sharma