• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Transfer of government officers and employees will begin in Madhya Pradesh from May 1
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: मंगलवार, 16 मार्च 2021 (11:50 IST)

मध्यप्रदेश में 1 मई से होंगे सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के तबादले,जिलों में प्रभारी और प्रदेश में विभागीय मंत्री करेंगे ट्रांसफर

तबादला नीति को कैबिनेट ने दी मंजूरी

मध्यप्रदेश में 1 मई से होंगे सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के तबादले,जिलों में प्रभारी और प्रदेश में विभागीय मंत्री करेंगे ट्रांसफर - Transfer of government officers and employees will begin in Madhya Pradesh from May 1
भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारी जो लंबे समय से ट्रांसफर की बांट जोह रहे थे उनका इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। प्रदेश में एक मई से अब ट्रांसफर शुरु हो सकेंगे। आज विधानसभा के समिति कक्ष में हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक ने नई ट्रांसफर नीति को अपनी मंजूरी दे दी। कैबिनेट की बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में स्थानांतरण नीति पर चर्चा हुई और अब प्रदेश में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले 01 मई से प्रांरभ हो जाएंगे। 

कैबिनेट की फैसलों की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में क्लास वन के अफसरों के तबादले मुख्यमंत्री के अनुमोदन से,प्रदेश में विभागीय मंत्री और जिलों के अंदर प्रभारी मंत्री तबादले कर सकेंगे।

इसके साथ प्रदेश ‌के प्रत्येक जिले में महिला थाना खोलने जाने के प्रस्ताव को भी आज कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के 10 जिलों में पहले से ही महिला थाना मौजूद हैं,शेष 42 जिलों में भी महिला थाना प्रारम्भ किए जाएंगे। इसके साथ कैबिनेट ने प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी के 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में 3 दिन दूध देने का कैबिनेट में तय किया गया है।
 
 
ये भी पढ़ें
Fact Check: क्या 31 मार्च तक फिर रद्द हुईं सभी ट्रेनें? जानिए वायरल दावे का सच