• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Banana
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (14:49 IST)

इंदौर में 1500 पुलिसकर्मियों को थानों में सुबह-शाम मिलेगी केलों की खास खुराक

इंदौर में 1500 पुलिसकर्मियों को थानों में सुबह-शाम मिलेगी केलों की खास खुराक | Banana
इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र के थानों में तैनात करीब 1,500 पुलिसकर्मियों को हर रोज सुबह-शाम 2-2 केलों की खास खुराक मिलेगी। पुलिस ने अपने बल की तंदुरुस्ती के लिए यह नया प्रयोग शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी क्षेत्र) महेश चंद्र जैन ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने अपने मातहत अफसरों को बाकायदा लिखित निर्देश दिए हैं कि वे थानों में बल की सुबह-शाम होने वाली गिनती के दौरान करीब 1,500 पुलिसकर्मियों को 2-2 केलों की खुराक नियमित तौर पर दें।

 
जैन ने कहा कि काम की व्यस्तताओं और कानून-व्यवस्था संभालने की लंबी ड्यूटी के दौरान अक्सर थानों के पुलिसकर्मियों को नाश्ते तक का वक्त नहीं मिल पाता और वे खाना भी काफी देर से खा पाते हैं। केलों की पौष्टिक खुराक से उन्हें तुरंत ऊर्जा मिलेगी और उनकी सेहत ठीक रहेगी। अधीक्षक के मुताबिक पुलिसकर्मियों के लिए केलों का इंतजाम करने के लिए शहर के कई सामाजिक संगठन स्वेच्छा से तैयार हैं।


उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो केला खरीदी के लिए सरकारी खजाने से भुगतान की व्यवस्था की जाएगी। जैन ने बताया कि जिले के कुछ थानों में पुलिसकर्मियों को केले की खुराक दिया जाना शुरू हो गया है और यह व्यवस्था अन्य थानों में भी जल्द अमल में आ जाएगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
KOO के उपयोगकर्ताओं की संख्या 1 करोड़ हुई, अगले 1 साल में 10 करोड़ का लक्ष्य