shocking video : सतना जिले में 50 गायों को उफनती नदी में फेंका, 20 की मौत
shocking videos group of persons throwing cows into mp river 4 booked : मध्यप्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सतना जिले में कुछ लोगों द्वारा कई गायों को उफनती नदी में फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि नागौद पुलिस थाना क्षेत्र में बीते दिन हुई इस घटना में 20 गायों की मौत हो गई है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
वायरल वीडियो के बाद मामला : नागोद पुलिस ने कहा कि मंगलवार शाम को बमहोर के पास रेलवे पुल के नीचे कुछ लोगों द्वारा गायों को सतना नदी में फेंके जाने का वीडियो सामने आया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस की एक टीम को जानकारी जुटाने के लिए मौके पर भेजा गया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 4 लोगों की पहचान बेटा बागरी, रवि बागरी, रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी के रूप में की गई है। इन पर मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कानून राज्य में गायों की हत्या को रोकता है। इसके अलावा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। इनपुट एजेंसियां