मप्र : 30 जून को हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, केंद्रीय नेतृत्व से अंतिम मुहर लगवाने के लिए शिवराज दिल्ली रवाना
भोपाल। कोरोनाकाल के बीच मध्यप्रदेश के राजनीतिक गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। खबरों के अनुसार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 30 जून को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं।
शिवराजसिंह चौहान ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत के साथ मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले संभावित भाजपा और ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों के नामों की सूची तैयार कर ली है।
मंत्रिमंडल के नामों पर केंद्रीय नेतृत्व की अंतिम मुहर लगवाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज दिल्ली रवाना हो गए हैं। शिवराजसिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत भी दिल्ली गए हैं। खबरों के मुताबिक तीनों नेता आज ही केंद्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर से मुलाकात करेंगे।
कल राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले विधायकों के नामों पर चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक तीनों सोमवार शाम वापस आएंगे। इसके बाद मंत्रिमंडल को विस्तार देने का ऐलान किया जा सकता है।