• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Scindia supporter Imarti Devi was defeated by a big leader of BJP in Dabra elections
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: शनिवार, 5 नवंबर 2022 (16:30 IST)

सिंधिया समर्थक इमरती देवी को डबरा चुनाव भाजपा के बड़े नेता ने हराया, पंडोखर सरकार का बड़ा दावा

सिंधिया समर्थक इमरती देवी को डबरा चुनाव भाजपा के बड़े नेता ने हराया, पंडोखर सरकार का बड़ा दावा - Scindia supporter Imarti Devi was defeated by a big leader of BJP in Dabra elections
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में शामिल हुए एक लंबा समय बीत चुका है लेकिन सिंधिया समर्थक नेता अब भी भाजपा के साथ अपने को सहज महसूस नहीं कर पा रहे है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती देवी जिनको उपचुनाव में डबरा में हार का सामना करना पड़ा था,अपनी हार का गम भुला नहीं पा रही है। इमरती अब भी अपनी हार का कारण जानने और भविष्य की राजनीति को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है।

डबरा उपचुनाव में मिली हार का कारण जनाने अब इमरती देवी प्रसिद्ध पंडोखर सरकार के दरबार में पहुंची। पंडोखर सरकार के दरबार में पहुंची इमरती देवी ने पूछा कि वह राजनीति साफ सुथरी करती है फिर उन्हें चुनाव कैसै हराया गया। इस पर पंडोखर सरकार ने साफ कहा कि वर्तमान में आप जिस पार्टी में है उसी के एक नेता ने आप को चुनाव हरवाया है।

पंडोखर सरकार ने कहा भाजपा के किस नेता ने चुनाव हराया उसका नाम नहीं बताऊंगा लेकिन आप ही की पार्टी के व्यक्ति ने आपको चुनाव हरवाया है। इसके साथ ही पंडोखर सरकार ने इमरती देवी से कहा कि वह चुनाव हारने वाले व्यक्ति का नाम नहीं ले रहे है। पंडोखर सरकार ने आगे कहा कि हारने वाले व्यक्ति का नाम नहीं बताया जा सकता है परंतु नाम बताने में समर्थ हूं, जब डबरा में कार्यक्रम होगा तब बताकर आउंगा।

पंडोखर सरकार ने इमरती देवी से कहा कि वह इतना जरूर बता रहे है कि आपकी राजनीति में उन्नति और विस्तार होगा। जनता आप पर भरोसा करती है, इसलिए हारने के बाद भी आपने  अध्यक्ष और उपाध्यक्ष आपने अपने बनाए। भगवान और पार्टी की इच्छा है कि आप आगे बढ़ो। कांग्रेस आपकी ही थी और भाजपा भी आपकी है, मेन है भाजपा और कांग्रेस की जनता जिसने आपको नेता माना, जिसने अपनी बात रखने की क्षमता आप में दी।