धर्म की राजनीति बंद करो, नहीं तो हिन्दुओं में भी पैदा होंगे हाफिज सईद
भोपाल। संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर के पोते और दलित वर्ग के नेता प्रकाश अंबेडकर ने धर्म की राजनीति जब बेकाबू होती है तो वह बेलगाम हो जाती है। इनको रोका नहीं गया तो हिन्दुओं में भी कई हाफिज सईद पैदा होंगे। धर्म के नाम पर जो ये नई व्यवस्था हो रही है ये हिटलरशाही हो रही है।
अंबेडकर ने पिछड़े वर्ग के लोगों से अपने वोट की ताकत पहचानने का आह्वान करते हुए कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों को अपना वोट चुनाव में केवल पिछड़े, आदिवासी और दलित वर्ग के उम्मीदवार को देकर सत्तासूत्र अपने हाथ में लेना होगा।
उन्होंने कहा कि समाज को लोकतांत्रिक बनाने की जिम्मेदारी हमारी है। इसके लिए ओबीसी की छोटी-छोटी जातियों को मान सम्मान देना होगा। यह सम्मान की लड़ाई है और सम्मान के साथ सत्ता भी मिलती है।
उन्होंने केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार दोबारा आई तो हम जो यह बात करते हैं, यह बात करने का अधिकार भी छीन लिया जाएगा। इसलिये अपने अधिकार बरकरार रखने और संविधान की रक्षा के लिए हमें लड़ना होगा।
अंबेडकर ने कांग्रेस पार्टी से पिछड़े वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करने का आग्रह करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस ऐसा नहीं करती है तो हमको अपना रास्ता अपनाना होगा। (भाषा)