• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. MP News In Hindi/ Bhopal News In Hindi/ Platform ticket of Rs 50 at Bhopal
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : गुरुवार, 4 मार्च 2021 (20:33 IST)

आज से भोपाल,हबीबगंज स्टेशन पर 50 रुपए का प्लेटफॉर्म टिकट,भीड़ रोकने के लिए 5 गुना बढ़ाए गए दाम

आज से भोपाल,हबीबगंज स्टेशन पर 50 रुपए का प्लेटफॉर्म टिकट,भीड़ रोकने के लिए 5 गुना बढ़ाए गए दाम | MP News In Hindi/ Bhopal News In Hindi/ Platform ticket of Rs 50 at Bhopal
भोपाल। अगर आप अपने किसी रिश्तेदार या परिचित को आज भोपाल और हबीबगंज स्टेशन पर छोड़ने जा रहे हैं तो आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। आज से भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपए कर कर दिया गया है। 

पश्चिम ‌मध्य रेलवे ने प्लेटफॉर्म  टिकट‌ बढ़ाने का एलान करते हुए भोपाल एवं हबीबगंज स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत 50‌ रुपए प्रति व्यक्ति, वहीं मंडल के अन्य स्टेशनों हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा,बीना,अशोकनगर, गुना एवं शिवपुरी स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत 20 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है।  इसके अतिरिक्त मण्डल के बाकी सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत रुपये 10 प्रति व्यक्ति रहेगी।

प्लेटफॉर्म टिकट की‌ दर बढ़ाने के पीछे  रेल मंडल ने कारण बताते हुए कहा कि स्टेशन पर यात्रियों की संख्या एक दम न बढ़ जाये इसलिए टिकट की दरें बढ़ाई गई है। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए 18 मार्च 2020 को ही रेल मंडल प्रशासन ने प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 10 रु से बढ़ाकर 50 रु कर दिया था लेकिन 22 मार्च से ट्रेनों का संचालन बंद होने के साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट भी बिकना बंद हो गए थे। भोपाल और हबीबगंज सहित रेल मंडल में 90 स्टेशन आते हैं सभी स्टेशनों पर एक साथ प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री आज से शुरू कर दी जाएगी।