गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Permission canceled for taking out procession from Chola Mandir to Kazi Camp on Hanuman Jayanti in Bhopal
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (12:31 IST)

भोपाल में हनुमान जयंती पर छोला मंदिर से काजी कैंप तक की शोभायात्रा निकालने की परमिशन रद्द

भोपाल में हनुमान जयंती पर छोला मंदिर से काजी कैंप तक की शोभायात्रा निकालने की परमिशन रद्द - Permission canceled for taking out procession from Chola Mandir to Kazi Camp on Hanuman Jayanti in Bhopal
भोपाल। रामनवमी पर खरगोन में हुई हिंसा के बाद आज हनुमान जयंती को लेकर पूरा मध्यप्रदेश अलर्ट मोड पर है। सभी संवेदनशील जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हनुमान जयंती को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है और पूरी तरह एहतियात बरता जा रहा है। हनुमान जयंती पर राजधानी में भोपाल में भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने छोला हनुमान मंदिर से काजी कैंप तक के लिए शोभा यात्रा निकालने की अनुमित को निरस्त कर दिया है। इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है। 
गौरतलब है कि भोपाल जिला प्रशासन ने पहले आयोजकों को करीब 16 शर्तों के साथ शोभा यात्रा निकालने की अनुमति दी गई थी। प्रशासन ने पहले हनुमान जयंती पर जिस शोभायात्रा को निकालने की अनुमित दी थी वह राजधानी भोपाल के काली घाट मंदिर से चार बत्ती चौराहा, बुधवारा, इतवारा, मंगलवारा, आजाद मार्केट, जुमेराती, घोड़ा नक्कास, बस स्टैंड भोपाल टॉकीज, झूले लाल मंदिर, सिंधी कॉलोनी से होकर गुजरता। 
 
प्रशासन ने इस शोभायात्रा को 16 शर्तों के साथ अनुमति दी थी। इन शर्तों में दूसरे धर्म-संप्रदाय के लोगों को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक नारे, बैनर-पोस्टर नहीं लगाने, अव्यवस्था होने पर आयोजक को जिम्मेदार बताने के साथ जुलूस के दौरान डीजे पर बजने वाले गानों की लिस्ट देनी थी। जुलूस में त्रिशूल-गदा को छोड़कर किसी तरह के हथियार साथ नहीं रखेंगे. आयोजक पुलिस के साथ जुलूस में आगे चलेंगे।
 
प्रशासन की इस अनुमति को लेकर भोपाल के शहर काजी मुश्ताक अली नदवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिला था। जिसके बाद आज प्रशासन ने शोभा यात्रा की अनुमति को निरस्त कर दिया।  
 
ये भी पढ़ें
By Election Results 2022 : भाजपा सभी जगह पीछे, कहीं कांग्रेस तो कहीं TMC ने बनाई बढ़त