डूब प्रभावित से ले रहा था 20 हजार की घूस, एनवीडीए अधिकारी गिरफ्तार
इंदौर। मध्यप्रदेश के धार जिले में बांध परियोजना के डूब प्रभावित को मनचाही जगह भूखंड आवंटित करने के बदले उससे 20,000 रुपए की घूस लेते सरकारी अधिकारी को रंगे हाथों धर दबोचा गया।
लोकायुक्त पुलिस के अधीक्षक दिलीप सोनी ने बताया कि धार जिले के धरमपुरी कस्बे में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) का अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) जसवंत सिंह चाराबंडे अपने दफ्तर में प्रेम सिंह नामक शख्स से पर घूस ले रहा था।
सोनी ने बताया कि प्रेम सिंह ने ही चाराबंडे के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया कि प्रेम सिंह की मां सुंदर बाई का धरमपुरी के नर्मदा तट स्थित मकान वर्ष 2002 में सरदार सरोवर बांध परियोजना की डूब में आ गया था। इसके बदले उसे एनवीडीए ने धरमपुरी में अन्य जगह पर भूखंड आवंटित किया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुंदरबाई को इस भूखंड की जगह पसंद नहीं आयी और वह किसी अन्य स्थान पर भूखंड चाहती थी। आरोप है कि इस काम के बदले एनवीडीए के एसडीएम ने सुंदरबाई के परिवार से घूस मांगी।
बांध प्रभावित की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस के जाल में फंसे एनवीडीए अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में विस्तृत जांच जारी है। (भाषा)