कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा नाराज
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी कालीचरण की खजुराहो से गिरफ्तारी के तरीके पर आज आपत्ति जताते हुए कहा कि वहां की कांग्रेस सरकार को 'इंटर स्टेट प्रोटोकॉल' का उल्लंघन नहीं करना चाहिए था।
मिश्रा ने कहा कि महाराज कालीचरण को गिरफ्तार करने के तरीके पर उन्हें सख्त आपत्ति है। वहां की सरकार ने इंटर स्टेट प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया।
गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि वे छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक से तुरंत चर्चा करके आपत्ति जताएं और अपना विरोध दर्ज कराएं। बगैर सूचना के गिरफ्तार करना आपत्तिजनक है। संघीय मर्यादा इसकी इजाजत नहीं देती हैं। उन्हें सूचना देना चाहिए था।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार चाहती तो उन्हें (कालीचरण को) नोटिस देकर भी बुलवा सकती थी। उल्लेखनीय है कि छ्त्तीसगढ़ पुलिस ने मध्यप्रदेश के खजुराहों ने कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया है।