सीधी में आदिवासी पर पेशाब करने के मामले ने पकड़ा तूल, शिवराज ने कहा- रासुका लगाओ
भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक पर भाजपा नेता के पेशाब के वायरल वीडियो का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला सीधी जिले के भाजपा विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि बताया जा रहा है। सीधी विधायक प्रेम शुक्ला ने कहा प्रवेश शुक्ला को मैं जानता हूं, लेकिन वह मेरा विधायक प्रतिनिधि नहीं है।
वायरल वीडियो दो महीने पुराना बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ सीधी के बेहरी थाने में 329/23U /S 294,504 IPC 3(1) (r )(s )SC/ST का केस दर्ज किया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सीधी जिले के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर निर्देश दिए है कि अपराधी को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाए, कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अपराधी पर एनएसए भी लगाया जाएगा।
कांग्रेस इस पूरे मामले को लेकर सरकार पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के सीधी जिले से एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है। आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है।
आरोप है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
मध्यप्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है। इस घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है।
मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए।