गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Minister totka for good rain in Bundelkhand
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : रविवार, 24 जून 2018 (19:47 IST)

मंत्री ने कराई मेंढक-मेंढकी की शादी, बुंदेलखंड में अच्छी बारिश की कामना (वीडियो)

मंत्री ने कराई मेंढक-मेंढकी की शादी, बुंदेलखंड में अच्छी बारिश की कामना (वीडियो) - Minister totka for good rain in Bundelkhand
छतरपुर। छतरपुर के मां फूलादेवी मंदिर में बुंदेलखंड में अच्छी बारिश की कामना को लेकर आषाढ़ महोत्सव का आयोजन करते हुए मेंढक-मेंढकी की अनोखी शादी का आयोजन किया गया।
 
गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से समूचा बुंदेलखंड सूखे की मार को झेल रहा है, ऐसे में अच्छी बारिश की कामना को लेकर आषाढ़ महोत्सव मनाते हुए न सिर्फ इन्द्रदेव का आह्वान किया गया बल्कि मेंढक-मेंढकी की विधि-विधान के अनुसार अनोखी शादी भी करवाई गई, साथ ही बुंदेलखंड की प्राचीन परंपराओं को पुनर्जीवित करते हुए भटा गकरिया (टिक्कड़) के भोज का आयोजन भी किया गया।
 
 
मेंढक-मेंढकी की अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों का हुजूम जमा था। यह आयोजन प्रदेश की राज्यमंत्री ललिता यादव द्वारा करवाया गया था। जानकारी के मुताबिक बुंदेलखंड रूढ़िवादी परंपराओं का द्योतक रहा है और इसी नाम पर प्राचीन परंपराओं को पुनर्जीवित करना बताया जा रहा है।
 
अच्छी बारिश के लिए देवी-देवताओं से कामना करना था। मान्यता है कि मेंढक-मेंढकी की शादी  करने, देवस्थान पर भटा गकरिया का भोज करने एवं इन्द्रदेव का आह्वान करने से अच्छी बारिश होती है और इसी कड़ी में यह अनोखा आयोजन छतरपुर के फूलादेवी मंदिर में किया गया जिसमें महिलाओं व बच्चों सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।