मेट्रो रेल परियोजना से पीछे नहीं हटी मप्र सरकार
इंदौर। मध्यप्रदेश की नगरीय विकास और आवास मंत्री माया सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रदेश सरकार ने इंदौर और भोपाल में प्रस्तावित मेट्रो ट्रेन परियोजना से कदम पीछे नहीं खींचे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नई मेट्रो नीति के मुताबिक इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को साकार रूप देने की कोशिश की जा रही है।
सिंह ने यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कहा, हम इंदौर और भोपाल में मेट्रो ट्रेन की प्रस्तावित परियोजना से पीछे नहीं हटे हैं। हम केंद्र की नई मेट्रो नीति के मुताबिक इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने की संभावनाएं तलाश रहे हैं।
उन्होंने कहा, अन्य प्रांतों के मुकाबले हमारी मेट्रो रेल परियोजना काफी बड़ी है। इंदौर और भोपाल में इसकी कुल प्रस्तावित लम्बाई करीब 200 किलोमीटर है। गौरतलब है कि यह परियोजना खासकर वित्त पोषण की समस्या के चलते लम्बे समय से अधर में अटकी है।
प्रदेश सरकार ने इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल चलाने के लिए 14,485.55 करोड़ रुपए की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को गत दिसंबर में मंजूरी दी थी। जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी जीआईसीए ने दोनों शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के वित्त पोषण के लिए शुरुआत में सहमति दी थी, लेकिन बाद में इस एजेंसी के जरिए परियोजना के लिए धन मुहैया नहीं हो सका। (भाषा)