• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh : Jyotiraditya Scindia and Narottam Mishra Big Role in Shivraj Cabinet Protfolio allocation
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 13 जुलाई 2020 (11:49 IST)

शिवराज सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया का बढ़ा दबदबा, समर्थकों को मिले बड़े विभाग, सरकार में नंबर-2 नरोत्तम मिश्रा

विभागों के बंटवारे में ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के मंत्रियों को मिले बड़े विभाग

शिवराज सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया का बढ़ा दबदबा, समर्थकों को मिले बड़े विभाग, सरकार में नंबर-2 नरोत्तम मिश्रा - Madhya Pradesh : Jyotiraditya Scindia and Narottam Mishra Big Role in Shivraj Cabinet Protfolio allocation
भोपाल। मध्यप्रदेश में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शिवराज मंत्रिमंडल के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। भाजपा के दिग्गज नेता नरोत्तम मिश्रा को सरकार में नंबर दो की पोजिशन देते हुए उनको गृह विभाग के साथ तीन अन्य विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।

अब तक गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे नरोत्तम मिश्रा के पास अब गृह, जेल, विधि एवं संसदीय कार्य जैसे बड़े और महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी होगी। कैबिनेट में सबसे अधिक विभागों की जिम्मेदारी अब मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास है।
 
विभागों के बंटवारे के बाद कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने मुझ पर विश्वास व्यक्त किया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संसदीय कार्य विभाग का जिम्मा उनके पास सार्वधिक लंबे समय से है। वहीं मंत्रिमंडल के विभागों की जारी सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद पहला स्थान मिलने पर भी उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।  

मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में सिंधिया खेमे के मंत्रियों का खासा दबदबा है। सिंधिया खेमे के प्रभुराम चौधरी को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाली सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती देवी को फिर वहीं विभाग दिया गया है, वहीं गोविंद सिंह राजपूत को भी फिर से राजस्व और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
 
इसके साथ सिंधिया समर्थक महेंन्द्र सिंह सिसोदिया को पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजवर्धन दत्तीगांव को औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, बिसाहू लाल सिंह को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं ग्रामोद्योग, एंदल सिंह कंसाना को पीएचई, प्रद्युम्न सिंह तोमर को ऊर्जा, हरदीप सिंह डंग- नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण विभाग जैसे बड़े महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
सिंधिया खेमे के मंत्रियों को बड़े विभाग मिलना ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में बढ़ते दखल के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में जब सिंधिया खेमे के सभी मंत्रियों को आने वाले समय में उपचुनाव के रण में उतरना है तब लोगों से सीधे जुड़े विभाग मिलने से अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। कोरोना काल में सिंधिया खेमे से आने वाले प्रभुराम चौधरी को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मिलना भी एक चौंकाने वाला फैसला है। 
 
वहीं शिवराज कैबिनेट में सिंधिया खेमे के मंत्रियों को बड़े विभाग मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा कि परिवहन और राजस्व विभाग में सिंधिया जी की इतनी रूचि क्यों है, समझदार लोग समझते है।