• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya pradesh : Heavy rains in Bhopal and Indore
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शनिवार, 22 अगस्त 2020 (09:35 IST)

भोपाल और इंदौर में रिकॉर्ड 10 इंच बारिश से हाहाकार,सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक

भोपाल और इंदौर में 9 घंटे में 7 इंच से अधिक बरसा पानी

भोपाल और इंदौर में रिकॉर्ड 10 इंच बारिश से हाहाकार,सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक - Madhya pradesh : Heavy rains in Bhopal and Indore
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश अब कहर बन गई है। राज्य के दो सबसे बड़े शहरों भोपाल और इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश से बाढ़ के हालात बन गए है। पिछले 24 घंटों में भोपाल और इंदौर में 10 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भोपाल और इंदौर में एक रात में 7 इंच से अधिक बारिश हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भोपाल में 230 मिमी और इंदौर में 263.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ होशंगाबाद में 182 मिमी,रायसेन में 147 मिमी और उज्जैन में 115 मिमी, शाजापुर में 103, धार में 104 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। 

भोपाल में बाढ़ जैसे हालात – राजधानी में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए है। सड़क पानी से डूबी हुई है वहीं कई निचली बस्तियों के साथ शहर की कई पॉश कॉलोनियां पानी में डूब गई है। भोपाल के साकेत नगर,सेफिया कॉलेज, बाल विहार, कोलार और होशंगाबाद रोड की कई कॉलोनियां पानी में डूब गई है। भारी बारिश के चलते सड़कें पानी में डूब गई है और लोग अपने घरों में कैद हो गए है। 

मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक –मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर अफसरों की आपात बैठक बुलाई है। भोपाल, इंदौर और होशंगाबाद में लगातार भारी बारिश के चलते लगातार खराब हो रहे हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश देंगे।

मौसम विभाग का रेड अलर्ट – मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर प्रदेश के आधा दर्जन  से अधिक जिलों में रेड अलर्ट, 9 जिलों में ऑरेज अलर्ट और 18 से अधिक जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।