• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh Board to Declare MPBSE Class 12 Results on July 27 on 3 pm
Written By
Last Modified: रविवार, 26 जुलाई 2020 (19:30 IST)

MPBSE 12th Result 2020 : MP बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट कल दोपहर 3 बजे जारी होगा

MPBSE 12th Result 2020 : MP बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट कल दोपहर 3 बजे जारी होगा - Madhya Pradesh Board to Declare MPBSE Class 12 Results on July 27 on 3 pm
भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा। बोर्ड ने इसकी जानकारी दी। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम विभाग की वेबसाइट और ऐप पर देख सकेंगे।

एमपी बोर्ड में 30 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि कक्षा 12वीं के नतीजे 10वीं के बाद घोषित होंगे। विद्यार्थी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के अलावा MPBSE मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं। कोरोना काल के कारण परीक्षा बमुश्किल हो सकी थी।

कोरोनाकाल के कारण 10वीं के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। विद्यार्थियों को उम्मीद थी कि उन्हें भी 10वीं के छात्रों की तरह ही जनरल प्रमोशन का लाभ मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

12वीं की परीक्षाएं 9 से 16 जून के बीच आयोजित कराई गई थीं। कोरोना के वजह से विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने की रियायत भी मिली थी।
ये भी पढ़ें
MP : ऑनलाइन होगी स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं, CM शिवराज ने किया ट्‍वीट