• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. List of BJP councilor candidates in Bhopal
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 18 जून 2022 (13:36 IST)

भोपाल में नामांकन के आखिरी दिन भाजपा ने जारी की पार्षद उम्मीदवारों की सूची, पढ़ें पूरी सूची

टिकट कटने पर दावेदारों का हंगामा

भोपाल में नामांकन के आखिरी दिन भाजपा ने जारी की पार्षद उम्मीदवारों की सूची, पढ़ें पूरी सूची - List of BJP councilor candidates in Bhopal
भोपाल। भाजपा ने भोपाल नगर निगम के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। आज नामांकन के आखिरी दिन पर्चा दाखिल करने के सिर्फ दो घंटे पहले पार्टी ने राजधानी भोपाल के 85 वार्ड के लिए पार्षदों उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी की ओर से जारी सूची में कई पूर्व पार्षदों के टिकट काट दिए गए है वहीं कई नए चेहरों को मौका मिला है। वहीं सूची जारी होते ही टिकट कटने पर दावेदारों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।
पार्षदों के टिकट पर मचा घमासान-मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में घमासान मच गया है। महापौर टिकट को लेकर मचे घमासान के बाद अब पार्टी पार्षदों के टिकट को लेकर फंस गई है। भोपाल में पार्षदों के टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा किस कदर उलझ गई है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नामांकन भरने की आखिरी दिन दोपहर एक बजे तक पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची नहीं जारी कर पाई। आखिरकार पार्टी ने दोपहर एक बजे के बाद भोपाल नगर निगम के 85 वार्ड के लिए उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी। ऐसे में जब नामाकंन दोपहर 3 बजे तक ही भरा जाना है तब पार्टी की ओर से अधिकृत सूची देरी से जारी करना बताता है कि पार्टी चुनाव में भितरघात के डर से सहम गई है। 

भोपाल सांसद के बंगले के बाहर प्रदर्शन- भोपाल में पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी होने से पहले टिकट कटने की आंशका के बीच भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा भारती के बंगले के बाहर टिकट के दावेदारों ने प्रदर्शन किया है। पूर्व पार्षद केवल मिश्रा के समर्थकों ने हंगामा कर टिकट कटने का विरोध जताया। 
ये भी पढ़ें
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज