बागेश्वर धाम पहुंचे कमलनाथ, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से की मुलाकात, हिंदू राष्ट्र पर दिया बड़ा बयान
भोपाल। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की आवाज बुलंद करने वाले और पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब सियासत के केंद्र में आ गए है। भाजपा हो या कांग्रेस सभी सियासी दल के नेता बाबा बागेश्वर के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने पहुंच रहे है।
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज बागेश्वर धाम पहुंचे और पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की। करीब आधे घंटे की मुलाकात में दोनों के बीच क्या बात हुई यह तो साफ नहीं है लेकिन सियासी गलियारों में इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है।
बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा कि मैं हनुमान भक्त हूं और भगवान बजरंगबली को प्रणाम करने आया था, महाराज जी से भी मुलाकात हुई, मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे ऐसी मैंने भगवान बजरंगबली से प्रार्थना की। कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने छिंदवाड़ा में प्रदेश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया है।
वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात के बाद मीडिया के हिंदू राष्ट्र के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि कि भारत संविधान के अनुसार चलता है। वहीं कमलनाथ ने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम सभी को आशीर्वाद देते है और उनको भी आशीर्वाद दिया।
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम में आज से सात दिवसीय धार्मिक महाकुंभ का आयोजन शुरु हुआ है। जिसमें शामिल होने के लिए आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पहुंचे। कमलनाथ के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी पहुंचे थे। भाजपा के बाद अब कमलनाथ के बागेश्वर धाम पहुंचने को सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि धार्मिक महाकुंभ में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। इस दिन बागेश्वर धाम में 121 गरीब कन्याओं का विवाह भी कराया जाएगा।