• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. guna bus- accident horrific road accident terrible fire bus going to in guna aaron 5
Written By
Last Updated :गुना , गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (00:17 IST)

MP : गुना में डंपर से टकराने के बाद यात्री बस जलकर खाक, 10 लोग जिंदा जले

MP : गुना में डंपर से टकराने के बाद यात्री बस जलकर खाक, 10 लोग जिंदा जले - guna bus- accident horrific road accident terrible fire bus going to in guna aaron 5
मध्यप्रदेश के गुना जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में आज रात सामने से आ रहे डंपर से टकराने के बाद एक यात्री बस में आग लग गई। बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई है। हादसे में 10 लोग जिंदा जल गए। 
 
एक सूचना में बताया गया है कि बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। हालाकि यात्रियों की संख्या को लेकर पुष्टि रात्रि 10  बजे तक नहीं हो सकी। घायल यात्रियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
 
पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक सूचना के हवाले से बताया कि गुना-आरोन मार्ग पर सेमरी गांव के पास हुए इस हादसे में बस में सवार यात्रियों को बचाने के प्रयास तत्काल प्रारंभ किए गए। स्थानीय नागरिकों की मदद से पुलिस ने बस से यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
 
सूत्रों ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि बस डंपर से टकराने के बाद पलट भी गयी थी और कुछ यात्रियों ने जैसे तैसे उसमें से निकलकर अपने आपको बचाने का प्रयास किया। इसमें कुछ महिलाएं हो सकती हैं। प्रारंभिक जानकारी में बताया गया है कि बस गुना से आरोन जा रही थी और सेमरी गांव में दुहाई मंदिर के पास हादसे का शिकार हो गई।
 
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना जिले में बस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृत यात्रियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए प्रशासन को उनका बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
 
मुख्यमंत्री ने इस बस हादसे की जांच के आदेश देते हुए कहा कि मृतकों के आश्रितों को चार चार लाख रुपयों की और घायलों को पचास पचास हजार रुपयों की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डॉ यादव ने गुना जिला बस हादसे की जांच के आदेश परिवहन विभाग को दिए और कहा कि इस तरह की दुर्घटना की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए।