• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. effect of cold wave in mp school timings changed now schools will open from 10 oclock order issued
Last Updated :भोपाल , सोमवार, 8 जनवरी 2024 (21:56 IST)

MP में शीतलहर का प्रकोप, बदला स्कूलों का समय, सुबह 10 बजे से शुरू होगी सुबह की शिफ्ट

शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Jammu Kashmir School
नववर्ष से हुई ठंड की शुरुआत 
8 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ
11 जनवरी से मिलेगी राहत

cold wave in mp : मध्यप्रदेश में शीतलहर के प्रकोप के कारण स्कूलों के समय बदल दिया गया है। इस संबंध में राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 20 जनवरी तक स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। सुबह की शिफ्ट में संचालित होने वाले सभी स्कूल प्रातः 10 बजे से खुलेंगे। 
 
प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से शीत लहर और ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। इसके चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव के निर्देश अफसरों को दिए थे।
सभी जिलों के कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूल 10 बजे से खोलने के आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से इसका पालन करने को कहा है।
cold haridwar

11 जनवरी से मौसम साफ होने की उम्मीद : नव वर्ष की शुरूआत से मध्यप्रदेश में ठंड और कोहरा का जो दौर प्रारंभ हुआ, वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि कल आठ जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ और आ रहा, जिससे अगले तीन दिनों का बारिश और ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है। 
 
इसका सबसे अधिक असर प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से रहेगा, जिससे बारिश की उम्मीद जतायी जा रही है। 11 जनवरी से मौसम के साफ होने की संभावना है। इसके बाद धूप खिल सकती है, जिससे ठंड से हल्की राहत की उम्मीद है।  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Bilkis Bano केस को लेकर BJP पर भड़के राहुल गांधी, बोले फैसले ने बता दिया अपराधियों का संरक्षक कौन