• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Earthquake tremors in Nimar, 125 km from Indore
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (10:54 IST)

इंदौर से 125 किमी दूर निमाड़ में भूकंप के झटके

इंदौर से 125 किमी दूर निमाड़ में भूकंप के झटके - Earthquake tremors in Nimar, 125 km from Indore
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में गुरुवार तड़के करीब 5 बजे भूगर्भीय हलचल होने से लोगों में घबराहट हो गई। इंदौर से 125 व बड़वानी से लगभग 65 किलोमीटर दूर सेंधवा में गुरुवार सुबह 4.53 बजे मोतीबाग, रामकटोरा, महावीर कॉलोनी समेत विभिन्न इलाकों में नागरिकों को भूकंप के झटके महसूस हुए और वह घबराकर बाहर आ गए।
 
मोतीबाग इलाके की विमल बाई ने बताया कि चाय पीने के दौरान उन्हें कम्पन महसूस हुआ और किचन के बर्तन गिर गए। नीरज अग्रवाल नाम के व्यक्ति ने बताया कि बाथरूम जाने के दौरान उन्हें झटका महसूस हुआ। कैलाश ने बताया कि दीवार हिली और वे परिवार सहित बाहर आ गए। इसी तरह कुछ अन्य नागरिकों ने बताया कि झटके से किचन के बर्तन गिर गए और भयवश वे भी घर के बाहर आ गए।
 
जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि सेंधवा की अनुविभागीय दंडाधिकारी एसडीएम तपस्या परिहार ने घटनाक्रम की सूचना दी है। जिले में अन्य स्थान से इस तरह की अवधारणा की जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
 
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस, भारत सरकार) की वेबसाइट के अनुसार सुबह 4 बजकर 53 मिनट और 2 सेकंड पर अक्षांश 21.69 (उत्तर) व देशांतर 75.36 (पूर्व) लोकेशन पर 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्शाया गया है। सेंधवा की एसडीएम तपस्या परिहार में यह जानकारी पत्रकारों से शेयर की। सेंधवा के तहसीलदार मनीष पांडे ने बताया कि भूकंप का अभिकेंद्र यहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर खरगोन जिले का बीजगढ़ी बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
5 शहरों पर हमले के बाद यूक्रेन का करारा जवाब, धमाकों से दहले लुहान्स्क और डोनेट्सक