• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Congress targets Sindhia through Kangana's film Manikarnika
Written By विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (15:14 IST)

कांग्रेस ने कंगना के बहाने सिंधिया को बताया राष्ट्रद्रोही, ग्वालियर आने का भी दिया न्योता

मध्यप्रदेश के उपचुनाव के रण में कंगना की एंट्री !

कांग्रेस ने कंगना के बहाने सिंधिया को बताया राष्ट्रद्रोही, ग्वालियर आने का भी दिया न्योता - Congress targets Sindhia through Kangana's film Manikarnika
भोपाल। महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत पर मध्यप्रदेश में भी सियासत तेज होती जा रही है। भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सांरग और नरोत्तम मिश्रा के खुलकर कंगना के समर्थन में आने के बाद अब कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई है। 
 
कंगना की चर्चित फिल्म मर्णिकर्णिका का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राष्ट्रद्रोही बताया है। ग्वालियर-चंबल में पार्टी के चुनावी रणनीति की कमान संभालने वाले और पार्टी प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट कर कंगना को ग्वालियर आने का न्योता देते हुए लिखा कि ‘कंगना रनौत जी,मर्णिकर्णिका में झांसी की रानी के रूप में आपने सिंधिया को राष्ट्रदोही बता ऐतिहासिक तथ्य को नवाजा है। हर पल रंग बदलने वाले शिवराज सिंह चौहान अब अपनी बगल में बैठाकर उन्हें देशभक्त बता रहे है। आप आमंत्रित हैं ग्वालियर,नारी शक्ति के सम्मान का इंतजार इस भूमि को  भी है'। 
केके मिश्रा ने कंगना को ग्वालियर आने का न्यौता देकर एक तरह से उपचुनाव के सियासी रण में उनकी एंट्री करवा दी है। वहीं इससे पहले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी कंगना को मध्यप्रदेश आने का न्योता दे चुके है। 
 
दूसरी ओर कंगना अब महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमलावर हो गई है। मुंबई से हिमाचल लौटी कंगना ने लिखा कि सोनिया सेना ने मुंबई में आजाद कश्मीर के नारे लगवाए। कंगना के आज एक बाद एक पांच ट्वीट कर सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधा है।