• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. congress attacks shivraj government on Mahakal Lok
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 मई 2023 (12:53 IST)

महाकाल लोक पर घिरी सरकार, कांग्रेस का ट्वीट- बाबा महाकाल का रोष देखिये, हल्की हवा में गिरने लगी मूर्तियां

महाकाल लोक पर घिरी सरकार, कांग्रेस का ट्वीट- बाबा महाकाल का रोष देखिये, हल्की हवा में गिरने लगी मूर्तियां - congress attacks shivraj government on Mahakal Lok
Mahakal Lok : उज्जैन (Ujjain news) के महाकालेश्वर मंदिर में स्थित महाकाल लोक में तेज आंधी की वजह से मूर्तियां गिरने पर बवाल मच गया। कांग्रेस ने इस मामले में शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर प्राकृतिक आपदा में राजनीति करने का आरोप लगाया। 
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक वीडियो ट्‍वीट कर कहा- बाबा महाकाल का रोष देखिये, हल्की सी हवा में ही किस तरह धातुओं की बनी मूर्तियां गिरने लगी है। शिवराज जी, आपके पापों पर अब बाबा महाकाल ने भी त्रिनेत्र खोल लिया है। मध्यप्रदेश को अब और अधिक नहीं बिकने देंगे।
 
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, मध्य प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जब उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर का भव्य निर्माण करने का संकल्प लिया था तब इस बात की कल्पना नहीं की थी कि बाद की सरकार महाकाल लोक के निर्माण में भी गंभीर अनियमितता करेगी।
 
जिस तरह से महाकाल लोक परिसर में आंधी चलने से देव प्रतिमाएं जमीन पर गिर गईं, वह दृश्य किसी भी धार्मिक व्यक्ति के लिए अत्यंत करुण दृश्य है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि महाकाल लोक में जो प्रतिमाएं गिरी हैं, वहां नई प्रतिमाएं तुरंत स्थापित की जाएं और घटिया निर्माण करने वालों को जांच कर दंडित किया जाए।
 
वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, जय महाकाल! ठीक उसी शुभ दिन सप्तर्षियों की मूर्ति खंडित हुई, जब सब तरफ जयकार थी। हिन्दू मान्यता के अनुसार खंडित मूर्ति को नहीं रखना चाहिए। अब देखना होगा कि सरकार इन मूर्तियों की रिपेयर कराती है या नई मूर्तियां स्थापित करती है!
 
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में जब तेज आंधी तूफान में 2 लोगों की मृत्यु हुई हो, लोग घायल हुए हो, वहां कांग्रेस लोगों के साथ खड़े होने के बजाए राजनीति कर रही है। बिना किसी तथ्य को सामने रखे राजनीति कर रही है।

वहीं नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि महाकाल लोक गारंटी पीरियड में है। प्राकृतिक आपदा में उज्जैन स्थित महाकाल लोक में हुए नुकसान की भरपाई संबंधित एजेंसी द्वारा की जाएगी।
Edited by : Nrapendra Gupta