मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, मध्य प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जब उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर का भव्य निर्माण करने का संकल्प लिया था तब इस बात की कल्पना नहीं की थी कि बाद की सरकार महाकाल लोक के निर्माण में भी गंभीर अनियमितता करेगी।बाबा महाकाल का रोष देखिये,
— MP Congress (@INCMP) May 29, 2023
— हल्की सी हवा में ही किस तरह धातुओं की बनी मूर्तियाँ गिरने लगी है।
शिवराज जी,
आपके पापों पर अब बाबा महाकाल ने भी त्रिनेत्र खोल लिया है। मध्यप्रदेश को अब और अधिक नहीं बिकने देंगे।
।।ॐ नम: शिवाय ।। pic.twitter.com/HcdlDdDJjG
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, जय महाकाल! ठीक उसी शुभ दिन सप्तर्षियों की मूर्ति खंडित हुई, जब सब तरफ जयकार थी। हिन्दू मान्यता के अनुसार खंडित मूर्ति को नहीं रखना चाहिए। अब देखना होगा कि सरकार इन मूर्तियों की रिपेयर कराती है या नई मूर्तियां स्थापित करती है!मध्य प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जब उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर का भव्य निर्माण करने का संकल्प लिया था तब इस बात की कल्पना नहीं की थी कि बाद की सरकार महाकाल लोक के निर्माण में भी गंभीर अनियमितता करेगी।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 28, 2023
आज जिस तरह से महाकाल लोक परिसर में आंधी चलने से देव प्रतिमाएं जमीन…
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में जब तेज आंधी तूफान में 2 लोगों की मृत्यु हुई हो, लोग घायल हुए हो, वहां कांग्रेस लोगों के साथ खड़े होने के बजाए राजनीति कर रही है। बिना किसी तथ्य को सामने रखे राजनीति कर रही है।जय महाकाल !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 29, 2023
ठीक उसी शुभ दिन सप्तर्षियों की मूर्ति खंडित हुई, जब सब तरफ़ जयकार थी। हिन्दू मान्यता के अनुसार खंडित मूर्ति को नहीं रखना चाहिए। अब देखना होगा कि सरकार इन मूर्तियों की रिपेयर कराती है या नयी मूर्तियाँ स्थापित करती है !
@rai_amrrita https://t.co/1BEuCDykmu