• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. बुजुर्गों से अमानवीय बर्ताव को हुए 15 दिन, सीएम शिवराज ने ली रैनबसेरों की सुध
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (11:36 IST)

15 दिन बाद सीएम शिवराज ने ली रैनबसेरों में बुजुर्गों की सुध

Shivraj Singh Chauhan | बुजुर्गों से अमानवीय बर्ताव को हुए 15 दिन, सीएम शिवराज ने ली रैनबसेरों की सुध
इंदौर (मध्यप्रदेश)। हाड़ कंपाने वाली ठंड में बेघर और बेसहारा बुजुर्गों को इंदौर की शहरी सीमा से जबरन बाहर छोड़े जाने की घटना के पखवाड़े भर बाद राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार देर रात अचानक यहां रैनबसेरों में पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया।
 
अधिकारियों ने बताया कि चौहान सुखलिया तथा झाबुआ टॉवर क्षेत्रों के रैनबसेरों में पहुंचे और वहां ठहरे लोगों से पूछा कि इन आश्रय केंद्रों में भोजन व सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं है? चश्मदीदों के मुताबिक इन लोगों ने रैनबसेरों के इंतजामों को लेकर मुख्यमंत्री के सामने संतोष जताया।
नगर निगम के कर्मचारियों ने 29 जनवरी को हाड़ कंपाने वाली ठंड में बेघर और बेसहारा बुजुर्गों को रैनबसेरों में पहुंचाने के बजाय इंदौर की शहरी सीमा से बाहर जबरन छोड़ दिया था। इस घटना के वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन को तीखी आलोचना झेलनी पड़ी थी। रैनबसेरों के दौरे के वक्त मीडिया ने शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री से पूछा कि इस घटना को लेकर अस्थायी कर्मचारियों पर बर्खास्तगी की गाज गिराई गई है जबकि बड़े अधिकारियों को कार्रवाई से बचा लिया गया है? चौहान ने इस सवाल पर संक्षिप्त जवाब में कहा कि (बुजुर्गों के साथ) कोई भी अमानवीय व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा।
 
गौरतलब है कि बुजुर्गों से अमानवीय बर्ताव की घटना को लेकर मुख्यमंत्री के नाराजगी जताए जाने के बाद नगर निगम के एक उपायुक्त को 29 जनवरी को ही निलंबित कर दिया गया था जबकि 2 अस्थायी कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम प्रशासन ने 10 फरवरी को मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर 6 और अस्थायी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था।
नगर निगम के एक अधिकारी के मुताबिक 29 जनवरी की घटना के दौरान 6 बुजुर्गों को इंदौर से बाहर ले जाया गया था और इतने ही लोगों को वापस शहर में लाया गया था। उन्होंने बताया कि फिलहाल इनमें से 3 लोग इंदौर के एक वृद्धाश्रम में हैंजबकि 3 अन्य बुजुर्ग शहर वापसी के बाद नगर निगम की गाड़ी से अपनी मर्जी से उतरकर चले गए थे।
 
पखवाड़ेभर पुराने घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हैं। इनमें नजर आ रहा है कि नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के ट्रक के जरिए बेसहारा बुजुर्गों को नजदीकी क्षिप्रा गांव के पास सड़क किनारे छोड़ा जा रहा है। वीडियो में यह दिख रहा है कि कुछ जागरूक ग्रामीण इस अमानवीय घटना पर ऐतराज जता रहे हैं और इसे मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं। इससे घबराए नगर निगम कर्मचारी वीडियो में बुजुर्गों को दोबारा ट्रक में बैठाते दिखाई दे रहे हैं।
 

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इनमें से कुछ लोग उनकी अधिक उम्र के चलते अपने बूते चलने-फिरने से भी लाचार थे और वे हताश होकर सड़क किनारे बैठ गए थे। इनमें कुछ दिव्यांग भी शामिल थे। बेसहारा बुजुर्गों के सामान की पोटलियां सड़क किनारे यहां-वहां बिखरी नजर आ रही थीं।  (भाषा)