• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. CM Dr. Mohan Yadav spoke on phone to the students stranded in Kyrgyzstan
Last Modified: मंगलवार, 21 मई 2024 (19:04 IST)

CM डॉ. मोहन यादव ने किर्गिस्तान में फंसे छात्रों से की फोन पर बात, विद्यार्थियों को दिया सुरक्षा का भरोसा

मोदी सरकार कर रही हैं किर्गिस्तान में रह रहे छात्रों की चिंता: डॉ यादव

mohan yadav
भोपाल। किर्गिस्तान में मेडिकल ऐजुकेशन के लिए गए छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश सरकार सजग है। इस विषय पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मोदी सरकार को छात्रों इस समस्या की पूरी जानकारी है और हम उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने छात्रों से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे होस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई करें। बहुत जल्द ही उनकी परीक्षा होने वाली हैं वे सभी परीक्षा दे जिसके बाद ढाई महीने तक उनका अवकाश रहेगा, इस दौरान सभी छात्र वापस आ सकते है।

डॉ मोहन यादव ने किर्गिस्तान में पढ़ाई कर रहे रोहित पांचाल, रवि सराठे और विवेक शर्मा से बात की और उन्हें आश्वस्त किया है कि किसी भी प्रकार स्थिति वे मध्यप्रदेश में जिला प्रशासन से बात कर सकते हैं और राज्य सरकार को भी सूचित कर सकते हैं हम तुरंत ही कार्यवाई करेंगे। विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को बताया कि वह इस समय हॉस्टल में रह रहे हैं और पूरी तरह सुरक्षित है।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उनके साथ रह रहे मप्र के अन्य छात्रों का कुशलक्षेम भी जाना।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि किर्गिस्तान में रह रहे प्रदेश के छात्रों से मप्र सरकार संपर्क में है। वर्तमान में मध्यप्रदेश से 1200 छात्र वहाँ रहकर पढ़ाई कर रहे है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार,मध्य प्रदेश सरकार और किर्गिस्तान की सरकार के संपर्क में है और छात्रों की सुरक्षा के लिए काम कर रही है।
ये भी पढ़ें
मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका