गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Blue whale game ban in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: भोपाल , शनिवार, 12 अगस्त 2017 (15:03 IST)

मध्यप्रदेश में ब्लू व्हेल गेम प्रतिबंधित

मध्यप्रदेश में ब्लू व्हेल गेम प्रतिबंधित - Blue whale game ban in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर में दो दिन पहले एक स्कूली छात्र द्वारा ऑनलाइन गेम 'ब्लू व्हेल' के फेर में पड़कर आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आने के बाद मध्यप्रदेश सरकार इसे लेकर सतर्क हो गई है।
 
प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी ने दूरभाष पर बताया कि इंदौर में ऐसा मामला सामने आने के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने इस गेम को प्रतिबंधित करने के लिए कहा है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर उनसे भी आग्रह किया गया है कि गेम को देश में प्रतिबंधित किया जाए।
 
उन्होंने बताया कि विभाग ने बच्चों की समुचित निगरानी और अभिभावकों को परामर्श और संदेश देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में भी कदम उठाने को कहा है। दो दिन पहले इंदौर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र ने ब्लू व्हेल गेम के फेर में स्कूल की तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। सहपाठियों और स्कूल के शिक्षकों ने उसे समय रहते देख लिया, जिसके चलते छात्र की जान बच गई।
 
इसके पहले महाराष्ट्र के मुंबई में इसी गेम के एक चरण के तहत एक स्कूली छात्र ने गेम के कर्ताधर्ताओं की चुनौती स्वीकार करते हुए आत्महत्या कर ली थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर! 2020 तक रेलवे आरक्षण में होगा बड़ा बदलाव...