• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bhopal News : Victims complain to police before law on love jihad in Madhya Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 28 नवंबर 2020 (20:31 IST)

मध्यप्रदेश में लव जिहाद पर कानून बनाने के एलान के साथ पीड़ितों ने गृहमंत्री से लेकर पुलिस तक लगाई न्याय की गुहार

मध्यप्रदेश में लव जिहाद पर कानून बनाने के एलान के साथ पीड़ितों ने गृहमंत्री से लेकर पुलिस तक लगाई न्याय की गुहार - Bhopal News :  Victims complain to police before law on love jihad in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में लव जिहाद पर कानून बनाने की सरकार के एलान के साथ ही राजधानी भोपाल में लव जिहाद से जुड़े लगातार मामले सामने आ रहे है। लगातार दो दिन में लव जिहाद यानि पहचान छुपाकर शादी करने के दो मामले सामने आने से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
 
पीड़िता ने गृहमंत्री से लगाई गुहार- राजधानी भोपाल में कथित तौर पर लव जिहाद से पहला मामला गेंहूखेड़ा इलाके में सामने आया है। पीड़िता ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर नाम बदलकर मंदिर में शादी करने का आरोप लगाकर गृहमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। 
 
पीड़िता का आरोप हैं कि करीब एक साल पहले सलमान नामक युवक ने खुद को हिंदू बता कर उससे अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उससे मंदिर में शादी कर ली, वहीं अब अब आरोपी सलमान उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला है और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता का यह भी आरोप हैं कि धर्म परिवर्तन ना करने पर आरोपी सलमान ने उसके बच्चे को जान से मारने की कोशिश भी की है। वहीं पीड़िता की शिकायत पर गृहमंत्री ने पूरे मामले की जांच करने के आदेश भोपाल डीआईजी को दिए है।

नगर निगम के कर्मचारी पर कथित आरोप- शनिवार को लव जिहाद से‌ जुड़ा कथित तौर पर जुड़ा जो मामला सामने आया है उसमें सरकारी कर्मचारी ‌बताया‌ जा रहा है। पीड़िता ने पुलिस मेंं जो शिकायत दर्ज कराई है उसके मुताबिक उसका पति अमित विश्वास जो‌ कि इस्लाम धर्म कबूल कर चुका है,उसने कथित तौर पर अपनी पहचान छुपाकर धोखे में रखकर उससे शादी की।
छत्तीसगढ़ ‌के अम्बिकापुर में रहने वाली पीड़ित महिला ने राजधानी के सूखीसेवनियां थाने में अपनी शिकायत दर्ज‌ कराई है। पीड़िता‌ का आरोप है कि उसकी 5 अक्टूबर 2013 को शादी हुई थी और शादी के बाद उसको इस बात का पता चला कि पति मुस्लिम धर्म का अनुयायी है। इस सम्बंध में पीड़िता ने भोपाल के सूखी सेवनिया थाने में तीन पन्नों की शिकायत कर अपराध दर्ज करने की मांग की थी। पीड़ित महिला पेशे से होम्योपैथी डॉक्टर और उसकी एक बेटी भी है। पीड़िता का आरोप है कि पति उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाल रहा है।
 
वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नगर निगम में डाटा ऑपरेटर का काम करता है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
बिग बास्केट ने लॉकडाउन के 2 दिन में 80% श्रमबल गंवाया, 16 दिन में की 12,000 भर्तियां