शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Ban on entry of people in Mahakal temple sanctum sanctorum for 13 days
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 दिसंबर 2022 (11:57 IST)

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में 13 दिनों तक लोगों के प्रवेश पर लगी रोक, मोबाइल भी रहेगा प्रतिबंधित

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में 13 दिनों तक लोगों के प्रवेश पर लगी रोक, मोबाइल भी रहेगा प्रतिबंधित - Ban on entry of people in Mahakal temple sanctum sanctorum for 13 days
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में क्रिसमस की छुट्टियों और नए साल के दौरान प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर की प्रबंधन समिति ने शनिवार से अगले 13 दिनों तक इसके गर्भगृह में लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है। मंदिर समिति के एक पदाधिकारी ने बताया कि प्रतिबंध 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक लागू रहेगा।
 
मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि साल के अंतिम सप्ताह में छुट्टियों के चलते महाकाल लोक और महाकाल दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हए 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
 
इससे पहले एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से 20 दिसंबर से इस मंदिर के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
क्रिसमस की तैयारी कैसे करें, जानिए कैसे सेलिब्रेट करते हैं इस खास दिन को