मध्यप्रदेश में AAP सभी 230 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव, अरविंद केजरीवाल संभालेंगे कमान
मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी आम आदमी पार्टी
भोपाल। आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा। आम आदमी पार्टी के महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी प्रदेश में सभी 230 विधानसभा सीटों पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी गुजरात के तर्ज पर मध्यप्रदेश में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी।
मीडिया से बात करते हुए आप के महासचिव ने कहा कि संदीप मध्यप्रदेश की जनता नई प्रकार की राजनीति के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि देश में दो तरह की राजनीति है। एक तरफ सकारात्मक राजनीति है और दूसरी तरफ नकारात्मक राजनीति। नकारात्मक राजनीति में जोड़ तोड़ की राजनीति और खरीद-फरोख्त की राजनीति और गुंडागर्दी की राजनीति है। वहीं सकारात्मक राजनीति में स्कूल के मुद्दे, गुड गर्वेनस है, और अरविंद केजरीवाल देश में सकारात्मक राजनीति के जनक है।
मीडिया से बात में पार्टी महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। संगठन के सवाल पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का मध्यप्रदेश से जुड़ाव आंदोलन के समय से ही है और पार्टी गांव-गांव तक अपना संगठन खड़ा करेगी।
मुफ्त गारंटी बनेगा चुनावी हथियार- मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी दिल्ली, पंजाब और गुजरात की तर्ज पर मुफ्त के चुनावी वादों के साथ चुनाव लड़ेगी। पार्टी नेता संदीप पाठक ने कहा कि जनता को मुफ्त में देने में कोई बुराई नहीं है क्योंकि जनता का पैसा है और उसे जनता पर ही खर्च करेंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के चलते लोगों को मुफ्त में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।वहीं संदीप पाठक ने यह भी साफ किया कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी।
सदस्यता अभियान का आगाज-मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में सदस्यता अभियान का आगाज भी कर दिया। पार्टी महासचिव संदीप पाठक ने कहा वह प्रदेश के युवाओं और माताओं-बहनों से अपील करते है कि एक मौका आम आदमी पार्टी को दे दें। उन्होंने लोगों से आम आदमी पार्टी से जोड़ने का आव्हान किया है। पार्टी ने “एक मौका केजरीवाल को” के स्लोगन के साथ पार्टी के सदस्यता अभियान का आगाज किया।