पीएम मोदी की मध्यप्रदेश की जनता को चिट्ठी, क्या है इसमें खास?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य की जनता को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। विश्वास है कि आप प्रदेश में डबल इंजन सरकार बनवाएंगे।
चिट्ठी में उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य के अतीत से निकलकर सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी बना है। पिछले 20 वर्षों से आपने जो भरोसा दिखाया उसकी की वजह से प्रदेश देश की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है।
उन्होंने कहा कि शिवराज और भाजपा सरकार की अथक मेहनत आज मध्यप्रदेश में 5 लाख किमी से अधिक सड़क का निर्माण, 65 लाख से अधिक नल में जल और 26 लाख मेगावाट ऊर्जा उत्पादन देख गर्व की अनुभूति हो रही है।
पीएम मोदी ने चिट्ठी में लिखा कि मध्य प्रदेश का विकास मॉडल पूरे देश के लिए गरीब कल्याण, महिला उत्थान और सम्रग प्रोत्साहन का मॉडल बन गया है। सरकार द्वारा राज्य के वंचितों के लिए कई योजनाएं चलाई जिनके चलते 1.36 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हो आएं हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा सदा से मध्यप्रदेश से विशेष जुड़ाव रहा है। इसके चलते 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में मुझे असीम स्नेह देते हुए अभूतपूर्व विजय दिलाई थी। मुझे विश्वास है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी आप मुझ तक अपना समर्थन पहुंचाएंगे और भाजपा पर अटूट विश्वास के चलते फिर डबल इंजन सरकार बनवाएंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य की 230 सीटों पर 17 नवंबर को एक चरण में वोट डाले जाएंगे। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।