MP : नीमच में जनआशीर्वाद यात्रा पर पथराव, चीता प्रोजेक्ट से भड़के ग्रामीण, भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
नीमच। neemuch stone pelting on jan-ashirwad yatra : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले निकाली जा रही भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव किया गया है। नीमच के मनासा में पथराव की ये घटना हुई. जिस वक्त पथराव किया गया उस वक्त रथ पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री मोहन यादव रथ पर सवार थे। पथराव में रथ सहित कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
यात्रा पर पथराव के बाद हंगामा भी हुआ। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ऐसी घटनाओं से हम डरने और रुकने वाले नहीं हैं।
यह घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर रामपुरा क्षेत्र के राउली कुड़ी गांव में हुई।
चीता प्रोजेक्ट से नाराजगी : मीडिया खबरों के अनुसार यात्रा पर हमले की वजह चीता प्रोजेक्ट को लेकर विरोध भी बताया जा रहा है। कूनो के बाद चीतों का एक और नया ठिकाना मंदसौर का गांधीसागर अभ्यारण में प्रस्तावित है।
इसके लिए चीतों के बाड़े बनाए जाने के लिए वन विभाग जंगल में फेंसिंग कर रहा है। जिससे ग्रामीणों के पशुओं को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। इससे ग्रामीण नाराज बताए जा रहे हैं। Edited By : Sudhir Sharma