• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. After the announcement of election dates in Madhya Pradesh, leaders made claims of victory
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 (15:54 IST)

मध्यप्रदेश में कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ, बोले नरेंद्र सिंह तोमर, कमलनाथ का पलटवार, लोकतंत्र का हरण करने वालों को सबक सिखाएगी जनता

मध्यप्रदेश में कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ, बोले नरेंद्र सिंह तोमर, कमलनाथ का पलटवार, लोकतंत्र का हरण करने वालों को सबक सिखाएगी जनता - After the announcement of election dates in Madhya Pradesh, leaders made claims of victory
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के सियासी दलों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए है। सत्तारूढ़ दल भाजपा के साथ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। इसके साथ दोनों ही पार्टी के नेताओं ने एक दूसरे पर तीखे हमले भी किए है।  

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है। मध्यप्रदेश की जनता का प्यार भाजपा को लगातार मिलता रहा है, एक बार फिर विकास की रफ्तार को बनाए रखना है। डबल इंजन की सरकार पर मध्यप्रदेश को भरोसा है। प्रदेश का मतदाता जागरूक है और जानता है कि मध्यप्रदेश को विकास की राह पर कमल का साथ ही ले जा सकता है, तो इस बार की दिवाली कमल वाली”।

वहीं भाजपा प्रदेश चुनाव समिति के संयोजक और केंंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चुनाव आयोग की तारीखों के एलान का स्वागत करते है। मध्यप्रदेश में भाजपा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चुनाव की सारी तैयारियां प्रदेश से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक कर रहा है। पूरा विश्वास है कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बनाने में सफल होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर लोगों को भरोसा नहीं है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सूफड़ा साफ होने वाला है।

वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक बहुमतसे सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव गरीबों कल्याण और विकास करने वालों तथा झूठ बोलकर छल-कपट की राजनीति करने वालों के बीच है और जनता भाजपा के पक्ष में मतदान कर पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनाव की तारीखों के एलान के बाद कहा कि “मध्य प्रदेश की सम्मानित जनता पिछले कई वर्ष से जिस तारीख का इंतजार कर रही थी आज विधिवत उसकी घोषणा हो गई। 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान है। यह दिन लोकतंत्र का हरण करने वालों को सबक सिखाने और सत्य के शासन की पुनर्स्थापना करने का दिन होगा”।

कमलनाथ ने आगे कहा कि “मैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और मध्य प्रदेश की समस्त जनता से निवेदन करता हूं कि मध्य प्रदेश के विकास को और मध्य प्रदेश के भविष्य को निगाह में रखकर चुनाव की तैयारी करें और सही समय पर सही जगह उंगली रखकर नए मध्य प्रदेश के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें। 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश में जनता की सरकार की विजय पर मोहर लग जाएगी”।
ये भी पढ़ें
क्‍या होती है आचार संहिता, इन पांच राज्‍यों में लागू हुई?