• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. प्रेम गुरु
  4. Relationship
Written By

Relationship : अकेले हैं तो क्या गम है

Relationship : अकेले हैं तो क्या गम है - Relationship
आजकल महिलाएं अधिकतर रिलेशनशिप में होती हैं और जो सिंगल हैं, उनको इस बात का कहीं-न-कहीं मलाल होता है कि वे सिंगल हैं। अगर वे इस बात को सोचें भी न तो साथी दोस्त जो रिलेशनशिप में हैं, वे इस बात का अहसास समय-समय पर अपनी सहेली को कराते ही रहते हैं।
 
कभी कपल्स पार्टी में तो कभी बर्थडे पर ऐसे कई मौके आए होंगे, जब आप खुद के सिंगल होने पर उदास महसूस करती होंगी। लेकिन सिंगल होने पर निराश होने की जगह खुश होना बनता है, क्योंकि सिंगल होने के कई फायदे होते हैं। यदि आप भी अपने सिंगल स्टेटस से परेशान हैं, तो एक बार इस लेख को पढ़ लीजिएगा। यकीन मानिए, आपकी उदासी तुरंत दूर हो जाएगी।
 
अगर आप सिंगल हैं और इस बात को लेकर परेशान हैं तो जनाब यह परेशानी की बात नहीं है। इसे खुद के लिए पॉजीटिव मानें, क्योंकि आपका ये स्टेटस बताता है कि आप अपना एक स्टैंडर्ड रखती हैं और हर कोई आपकी जिंदगी में एंट्री नहीं ले सकता। इसलिए अगली बार जब आपकी सहेलियां आपको आपके सिंगल होने पर परेशान करे, तो उन्हें भी यह बात जरूर याद दिला दें।
 
काश! मेरा भी कोई साथी होता : यदि आप भी इसी बात को सोचती रहती हैं, तो तुरंत इसे बंद कर दें। इससे आप खुद को ही परेशान कर रही हैं। मानते हैं, इस बात में कोई बुराई नहीं है लेकिन यह बात आपके दिमाग में बार-बार आएगी और आप खुद को सिर्फ परेशान ही करेंगी। इसलिए सबसे पहले इन बातों को अपने जेहन से निकाल दें और खुश रहें। इसके बजाय यह सोचें कि कैसे आप खुद को और बेहतर बना सकती हैं। खुद की ग्रुमिंग में ध्यान देना आपके लिए ज्यादा जरूरी है।
 
आजादी का उठाएं लुत्फ : आप इस बात से खुश रहें कि आप सिंगल हैं। सिंगल हैं, तो आजाद है। वो इसलिए क्योंकि आपको छोटी-छोटी बातों के लिए किसी की इजाजत की आवश्यकता नहीं पड़ती और आप अपने फैसले खुद ले सकती हैं। साथ ही आपके सिंगल होने का एक यह भी फायदा है कि आप किसी पर निर्भर नहीं रहेंगी और अपने काम स्वयं करने की आदत आप में होगी।
 
खुद के लिए मिलता है समय : सिंगल होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप खुद के लिए समय निकाल सकती हैं और यदि आप वर्किंग वुमन हैं, तो यह आपके लिए फायदे की बात है, क्योंकि आजकल की दिनचर्या में जहां खुद के लिए ही समय की कमी है, वहां अपने पार्टनर के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है और आप बेकार के झगड़ों से भी बचे रहती हैं।
 
खुद के लिए करें शॉपिंग : यदि आप कभी खुद को बहुत अकेला महसूस कर रही हैं तो खुद के लिए शॉपिग करने चले जाएं या लाउड म्यूजिक सुनें और खूब डांस करें। यह आपके मूड को फ्रेश रखने में आपकी मदद करेगा।