• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Third list of BJP released, Modis favorite Annamalai will contest Lok Sabha elections from Coimbatore
Last Updated : गुरुवार, 21 मार्च 2024 (20:19 IST)

BJP की तीसरी सूची जारी, मोदी के फेवरेट अन्नामलाई कोयंबटूर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Annamalai
Third list of BJP released: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची जारी कर दी है। इसमें तमिलनाडु के 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। भाजपा ने तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलसाई सौंदरराजन को चेन्नई साउथ लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है, जबकि कोयंबटूर से मोदी के फेवरेट अन्नामलाई को मैदान में उतारा गया है। सौंदरराजन ने हाल ही में तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दिया था। 

राज्यपाल के पद से त्यागपत्र देने के एक दिन बाद सौंदर्यराजन बुधवार को भाजपा में शामिल हुई थीं। उन्होंने 2019 में भाजपा से इस्तीफा देकर तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला था। उन्हें 2021 में पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था। सौंदर्यराजन (62) स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं और दो दशक से भी पहले भाजपा में शामिल हुई थीं।
 
भाजपा ने तमिलनाडु के 9 उम्मीदवारों की सूची में चेन्नई सेंट्रल से विनोद पी. सेल्वम, वेल्लोर से एसी शणमुगम, कृष्णागिरि से सी. नरसिम्हन, नीलगिरि से डॉ. एल मुरुगन, कोयंबटूर से के. अन्नामलाई, पेरंबलूर से टीआर पारीवेंदर, थुतुकुडी से नयनार नागेन्द्रन और कन्याकुमारी से पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है। 
 
मोदी के फेवरेट हैं अन्नामलाई : अन्नामलाई तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष हैं। पीएम मोदी ने भी अपने भाषण में कई बार अन्‍नामलाई का जिक्र किया है। वे पीएम मोदी के भी फैवरेट हैं, क्‍योंकि जब बीजेपी और AIADMK के बीच अन्‍नामलाई के एक बयान को लेकर विवाद हुआ तो बीजेपी ने अन्‍नामलाई का साथ दिया और दोनों दलों का गठबंधन टूट गया।
 
अमित शाह ने कहा था थांबी : मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह भी अन्‍नामलाई के काम की तारीफ कर चुके हैं। अमित शाह ने एक बार अन्‍नमलाई को ‘थांबी’ कहा था, जिसका अर्थ ‘छोटा भाई’ होता है। तमिलनाडु के स्‍थानीय पत्रकारों का कहना है कि जब से वे बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष बने हैं पार्टी लगातार चर्चा में है। अन्‍नामलाई तकरीबन रोजाना प्रेस वार्ता करते हैं और किसी न किसी तरह से बीजेपी को चर्चा में रखते हैं।
अन्नामलाई सिर्फ 36 साल की उम्र में उन्हें तमिलनाडु बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया। आईपीएस में आने के लिए लाखों की पैकेज वाली कॉर्पोरेट जॉब छोड़ी। लेकिन समाज में अपनी सेवा का दायरा बढ़ाने के लिए आईपीएस सेवा को भी अलविदा कह दिया और हिंदू हार्डलाइनर पार्टी बीजेपी में आ गए।

अब तक 276 : इससे पहले, भाजपा ने दो मार्च को 195 लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, लेकिन इनमें से दो- भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह और उत्तर प्रदेश के उपेंद्र रावत ने विवाद पैदा होने के बाद अपने नाम वापस ले लिए थे। इसके बाद, भाजपा ने 13 मार्च को 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। इस प्रकार पार्टी ने अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अब तक 276 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
 
देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से चुनाव शुरू होंगे और एक जून तक सात चरणों में मतदान संपन्न होगा। मतगणना चार जून को होगी। (वेबदुनिया/एजेंसी)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala