अमेठी से चुनाव लड़ना चाहते हैं रॉबर्ट वाड्रा, दूसरी बार दिए संकेत
Amethi loksabha election : प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को कड़ी चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर अमेठी से चुनाव लड़ने का संकेत दिया। हालांकि कांग्रेस ने फिलहाल इस सीट पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
रॉबर्ट वाड्रा ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि केवल अमेठी ही नहीं पूरे देश से आवाज उठ रही है कि मैं सक्रिय राजनीति में आऊं। अमेठी से बात ज्यादा इसलिए उठ रही है क्योंकि मैंने 1999 से वहां लोगों के बीच प्रचार किया और वहां पोस्टर भी लगने शुरू हुए। अन्य क्षेत्रों में भी पोस्टर लग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि आप हमारी तरफ से आइए, हमारे क्षेत्र से आइए क्योंकि हमने आपकी मेहनत देखी है। आप गांधी परिवार के सदस्य हैं।
वाड्रा के अनुसार, लोगों का कहना है कि अगर इस चुनाव में मैं अमेठी से लडूं तो वहां जो उन्होंने स्मृति ईरानी को सांसद बनाने की जो भूल चूक हुई है। उससे वो आगे बढ़ेंगे और मुझे भारी बहुमत से जिताएंगे।
उल्लेखनीय है कि अमेठी गांधी परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55 हजार वोटों से हराया था। राहुल गांधी ने 2019 में केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ा था और पीआई के उम्मीदवार पीपी सुनीर को 4 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था।